भारतीय मूल के एक अमेरिकी एक्सपर्ट सैयद शूजा ने लंदन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने से जुड़े कई सनसनीखेज दावे कर भारतीय राजनीति में भूचाल पैदा कर दिया है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की ओर से सोमवार को लंदन में एक इवेंट रखा गया था। इसमें EVM हैकिंग का एक डेमोन्सट्रेशन दिया गया। सैयद शूजा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईवीएम हैक करने के बारे में कहा कि वोटिंग मशीन को हैक करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है।
सैयद शूजा ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि ईवीएम को ट्रांसमीटर के जरिए हैक किया जा सकता है। सैयद शूजा ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम में धांधली की गई थी। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात के चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की गई। शूजा ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को इसकी जानकारी थी, इसी वजह से 2014 में उनकी हत्या करवा दी गई। उनकी ही पार्टी के लोगों ने ऐसा किया था।
पत्रकार गौरी लंकेश शूजा की स्टोरी चलाने के लिए तैयार थीं
एक्सपर्ट सैयद शूजा ने दावा किया है कि पत्रकार गौरी लंकेश उनकी स्टोरी चलाने के लिए तैयार थीं, इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई। शूजा ने दावा किया कि हैदराबाद में उनकी टीम पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। उन्हें भी गोली लगी थी, लेकिन वह बच गए। शूजा ने कहा कि उन्होंने साल 2009 से लेकर 2014 तक इलेक्ट्रोनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के लिए काम किया है। यह कंपनी ईवीएम मशीन बनाती है। शूजा ने आरोप लगाया कि रिलायंस कम्युनिकेशन ईवीएम हैक करने में बीजेपी की मदद करती है।
ईवीएम हैकिंग नहीं रोकी होती तो दिल्ली में नहीं जीतती AAP
सैयद शूजा ने दावा किया उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैकिंग रोकी थी। अगर वह लोग ऐसा नहीं करते तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जीतना मुश्किल था। साथ ही शूजा ने यह भी कहा कि उनकी 14 लोगों की टीम ने 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के पक्ष में ईवीएम हैक की थी। शूजा ने यह दावा कर सभी को चौंका दिया कि सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी भी ईवीएम की धांधली में शामिल है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल के वहां मौजूद रहने पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है।
मुख्तार अब्बास नकवी का आरोप- अचानक नहीं गए कपिल सिब्बल
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कपिल सिब्बल अचानक वहां नहीं गए, कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने उन्हें वहां भेजा। जिन लोगों को भी देश और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है, उस सुपारी को लेकर यहां से कोई डाकिया तो जाना चाहिए न, तो वह डाकिया भेजा गया है। नकवी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई फ्रीलांसर हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान भी चले जाते हैं। वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार का ‘हैकिंग हॉरर शो’ बना रहे हैं।
चुनाव आयोग ने सैयद शूजा के दावों को खारिज किया
भारतीय चुनाव आयोग ने अमेरिकी एक्सपर्ट सैयद शूजा के ईवीएम हैकिंग के दावों को खारिज किया है। आयोग की ओर से कहा गया कि ईवीएम को हैक करना नामुमकिन है। निर्वाचन आयोग के शीर्ष टेक्निकल एक्सपर्ट डॉक्टर रजत मूना ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सेफ है और इससे छेड़छाड़ संभव नहीं है। ईवीएम टेंपर प्रूफ हैं। यह मशीनें स्टैंड अलोन हैं और इनसे किसी भी तरह से छेड़छाड़ हो ही नहीं सकती। चुनाव आयोग ने लंदन हैकथॉन पर जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल वह अभी विचार कर रहे हैं कि आयोग को इस पर क्या कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
देखें यह वीडियो…