EXCLUSIVE: महिला पुलिस ने अपने पति से कहा, आप घर में लड़ाई जीतो, मैं बाहर की लड़ाई जीत कर आती हूं

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। इस महामारी से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत देश में लॉकडाउन (India Lockdown) कर दी है। एक महिला पुलिस के पति जो कोलसेवाडी, कल्याण के रहिवासी है उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट के जरिये आपबीती बताई है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। इस महामारी से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) घोषित कर दी है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दी गई है। इस मुसीबत घडी में स्वश्थ कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटा तैनात है। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य में पुलिस 24 घंटा ड्यूटी कर रही है। इस दौरान एक महिला पुलिस शैला गव्हाणे (Shaila Gavhane) के पति अमोल गव्हाणे (Amol Gavhane), (जो कोलसेवाडी- कल्याण के रहिवासी है) उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये आपबीती बताई है।

हिंदी रश से बात करते हुए महिला पुलिस शैला गव्हाणे के पति अमोल गव्हाणे (Amol Gavhane) ने कहा कि कोरोना के वजह से 24 घंटा पुलिस को तैनात रहना पड़ता है। मेरी पत्नी की अभी नाईट शिफ्ट शुरू है। एक रोज जब वह घर लौटी और खाना खाने के बाद, जब हम बात करने लगे। बात करते-करते तब हमारे बेटे वीर की बात निकली तो वो भावुक हो गई। जब मैंने उससे पूछा तो शैला ने कहा कि मेरा पैर दुख रहा है। लेकिन उसके चेहरे को देखकर मैं समझ गया।”

“हमारा एक छोटा बेटा है। उसे लॉकडाउन होने के पहले ही मेरे मां के पास गांव भेज दिया है। मैं कोपरखैरणे ने में एक प्राइवेट ऑफिस में सुपरवाइजर हूं, मेरी पत्नी पुलिस है, मुझे इस बात का गर्व है। लेकिन ऐसे माहौल में जब वह घर से बाहर होती है तो मुझे थोड़ा डर लगा रहता है। मुश्किल से उसके ड्यूटी समय में हमारी सिर्फ 2-3 बार बात होती है। फिर भी मैं अपना फ़ोन मेरे पास ही रखता हूं ना जाने कब उसका फ़ोन आ जाये, अमोल ने कहा।

अमोल ने आगे कहा, “कोरोना के वजह से पोलिसों को 12 घंटे से भी ज्यादा काम करना पड़ता है। इसलिए घर में मैं उसकी पूरी मदद करता हूँ। एक रोज जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकल रही थी तब शैला ने कहा ‘तुम घर में का लड़ाई जीतो, मैं बाहर का जित के आती हूं’।”

अमोल गव्हाणे ने यह पोस्ट 10 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल होने लगी है।

हिंदी रश की तरफ से स्वश्थ कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन को #DilSeThankYou.