सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पिछले कई वर्षों से लोगों के फोन और डेस्कटॉप पर राज कर रहा है। बदलते वक्त के साथ-साथ इसमें तमाम तरह के बदलाव भी देखे गए हैं। फेसबुक पर कई फीचर्स बदले लेकिन एक फीचर ऐसा रहा है, जो विवादों में रहा और इसकी वजह से साइबर बुलिंग और आत्महत्या तक के मामले सामने आ चुके हैं। यह फीचर है इसका लाइक (Like) बटन फीचर। अब फेसबुक लाइक्स काउंट को छुपाने जा रहा है।
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में इसे शुरू कर दिया गया है। वहां 27 सितंबर से फेसबुक ने लाइक काउंट को दिखाना बंद कर दिया है। फेसबुक पर पोस्ट करने वाला तो अपनी पोस्ट पर लाइक और रिएक्शन के काउंट देख सकता है, लेकिन उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग इसे नहीं देख सकते। टाइमलाइन स्क्रॉल करते समय यह नहीं दिखेगा। फेसबुक वीडियो के व्यूज को भी हाइड करने की तैयारी में है। फेसबुक का कहना है कि इससे यूजर्स में कम-ज्यादा लाइक पाने की होड़ खत्म होगी।
‘सुधार की दिशा में बड़ा कदम’
फेसबुक ने इस बदलाव पर कहा, ‘ये सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम नहीं चाहते कि फेसबुक पर लाइक्स का मुकाबला या जंग देखने को मिले। ये एक प्रयोग है, जिससे ये पता चलेगा कि लोग इस नए बदलाव को कैसे देखते हैं। हमें उम्मीद है कि इस दौरान हमें ये भी पता चलेगा कि क्या हम इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए शुरू कर सकते हैं।’ फेसबुक का मानना है कि इस बदलाव से यूजर्स ज्यादा सहज होंगे। वह फोटो, वीडियो पोस्ट करते समय ज्यादा झिझक महसूस नहीं करेंगे।
फेसबुक ‘लाइक’ के चलते सामने आए कई मामले
बताते चलें कि फेसबुक पर लाइक्स की वजह से कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं। फोटो या वीडियो पर कम लाइक मिलने की वजह से अक्सर लोगों के डिप्रेशन में जाने की खबरें सामने आई हैं। इतना ही नहीं, साइबर बुलिंग यहां तक कि सुसाइड के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम भी लाइक फीचर हाइड करने के लिए प्रोटोटाइप डिजाइन पर काम कर रहा है।