बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात फेनी ने कल ओडिशा तट से टकराने के बाद वहां भारी तबाही की है। सीनियर ऑफिसर की जानकारी के मुताबिक 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस चक्रवात से अब तक वहां आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं, इसकी वजह से वहां कई कच्चे मकान, दुकानें और पुरानी इमारतें ढह गई हैं। कई ऐसे जगह हैं जो पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं।
इसकी तबाही का मंजर यहीं खत्म नहीं हुआ है। इस चक्रवात की वजह से ओडिशा में बिजली और टेलिकॉम सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों में स्थित घर डूब गये। भुवनेश्वर में एयरपोर्ट तथा एम्स में काफी नुकसान हुआ है। ओडिशा में नुकसान के बाद अब ये चक्रवात पश्चिम बंगाल में अपना कहर बरपाने पहुंच चुका है। ये तूफान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर इलाके को पार कर उत्तर-पूर्व दिशा में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि कल मौसम विभाग ने फेनी 12 घंटो के अंदर भारत के उत्तर पूर्वी हिस्सों में दस्तक देनी की बात कही थी। यहां इसकी रफ्तार 90 से लेकर 150 किमी प्रति घंटे का अनमान लगाया था। इसे लेकर यहां कल रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की छह टीमों को तैनात किया गया है। पूर्वी तट रेलवे के एक ऑफिसर के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-चेन्नै मार्ग पर करीब 220 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।