फन्ने खान से ‘अच्छे दिन कब आएंगे’ पर मचा सियासी बवाल, गाने को बदला गया

दिविजय सिंह ने अच्छे दिन कब आयेंगे को लेकर साधा मोदी पर निशाना, बदला गया गाना

दिविजय सिंह ने अच्छे दिन कब आयेंगे को लेकर साधा मोदी पर निशाना, बदला गया गाना

अनिल कपूर की फिल्म ‘फन्ने खां’ का एक गाना – ‘मेरे अच्छे दिन कब आएंगे’ को रिलीज किया गया था हालाँकि ये अब उनके लिए एक मुसीबत खड़ी कर रहा है| बता दें इस गाने के बोल मौजूदा केंद्र सरकार के चुनावी नारे पर कटाक्ष की तरह लग रहा था| सभी इस गाने को मोदी सरकार की नाकामी से जोड़कर देख रहे थे| इरशाद कामिल के लिखे और अमित त्रिवेदी के गए इस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना हो रही थीं| जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि ये गाना सियासत का रूप ले सकता है अब ऐसा ही होता हुआ नज़र आ रहा है| अब दिग्विजय सिंह ने फिल्म फन्ने खां के प्रोड्यूसर्स, म्यूजिक डायरेक्टर और अनिल कपूर को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने बहुत अच्छा गाना बनाया है| मोदी जी ने 2014 में अच्छे दिन का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया|

उन पर ये गाना फिट बैठता है| उनको 2019 में इस गाने को अपना थीम सांग बना लेना चाहिए|

बता दें हैरानी की बात ये है कि अब फिल्म के इस गाने को आने वाले बड़े विवाद से बचाते हुए प्रोड्यूसर्स ने इस गाने को बदलकर ‘मेरे अच्छे दिन अब आए रे’ कर दिया है| यही नहीं बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अब गाने का नया वर्जन लाया है| गाने की म्यूजिक बिलकुल वही है लेकिन इसके बोल को बदल दिया गया है| यही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म से इस गाने को हटाया भी जा सकता है| एक सोर्स ने मिड डे से बातचीत में बताया कि “पहले वर्जन के रिलीज होने के बाद बहुत से लोगों ने इस गाने का हवाला देकर इंटरनेट पर केंद्र सरकार पर हमला किया, और ‘अच्छे दिन’ को लेकर पीएम मोदी के वादे पर सवाल उठाये| गाने को लेकर बेकार की राजनीति हो रही थी| प्रोड्यूसर्स को रसूखदार जगहों से कुछ कॉल भी आए, जिसके बाद उन्होंने गाने का नया वर्जन जारी करने का फैसला किया| वे पहले वाले गाने को हटाने पर भी विचार कर रहे हैं|”

अभी कुछ दिनों पहले ही हमने इस गाने को लेकर होने वाले संभावित विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर से सवाल किया था तो उनका कहना था, ये बिलकुल भी पॉलिटिकल नहीं है| आपने वीडियो देखा है? तो वीडियो से पता चलता है कि पूरी फिल्म में एक भी ऐसा फ्रेम नहीं है जोकि पॉलिटिकल है| इस गाने का आईडिया है कि वो इस अल्बम को बनाना चाहता है| और जानना चाहता है कि उसके सपने कब पूरे होंगे| ये कोई बीजेपी स्लोगन नहीं है| बीजेपी का स्लोगन है अब की बार मोदी सरकार| अच्छे दिन तो उन्होंने एक दो भाषणों में ही बोला है| हमारी फिल्म में वो सिर्फ अपनी बेटी के सपनो को पूरा होने के सपने देख रहा है|”

बता दें कि फन्ने खां में अनिल कपूर के अलावा राजकुमार राव, ऐश्वर्या राय बच्चन और दिव्य दत्ता भी हैं| फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।