आज तक आपने तमाम तरह की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ‘पाद प्रतियोगिता’ (Fart Competition) के बारे में सुना है। जाहिर है आपका जवाब ना ही होगा, लेकिन देश में पहली बार इस तरह की अनोखी प्रतियोगिता होने जा रही है। गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में इस कंपटीशन को ऑर्गेनाइज किया गया है। इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को ‘पादशाह’ की उपाधि दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 सितंबर को सुबह 10:30 बजे ‘पाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के आयोजकों के नाम यतिन संगोई और मूल सांघवी हैं। यतिन पेशे से गायक हैं। मीडिया से बात करते हुए यतिन ने बताया कि करीब 25 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म देख रहे थे। इस दौरान उन्होंने काफी तेज पाद मार दी। सभी लोग हंसने लगे। उस समय उन्होंने सोचा कि अगर इसका कोई कंपटीशन होता तो वह विजेता हो सकते थे। जिसके बाद अचानक उनके दिमाग में इस प्रतियोगिता का आइडिया आया। इसका मकसद सिर्फ मस्ती-मजाक है और कुछ नहीं।
50 लोग करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
यतिन संगोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। ऑन स्पॉट एंट्री भी मान्य होंगी। इस प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। सबसे लंबी पाद, सबसे तेज पाद और सबसे सुरीली पाद। हर कंटेस्टेंट को 60 सेकेंड दिए जाएंगे। डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन देवांग रावल इस कंपटीशन को जज करेंगे। विजेता को ‘पादशाह’ की उपाधि के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पॉन्सर्स आने पर विनर्स को नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा। अभी तक 50 लोग इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं।