Father’s Day: महंगे गिफ्ट्स से नहीं इन स्वादिष्ट पकवानों से जीते अपने पिता का दिल, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

फादर्स डे (Father's Day) आप अपने पिता का दिल खुश करने के लिए उन्हें मंहगे गिफ्ट मत दीजिए। कुछ करना ही है तो क्यों ना उन्हें अपने हाथों से बनी कोई स्वादिष्ट डिश (Father's Day Dishes) खिलाइए , जिसके स्वाद और आपके प्यार को वो हमेशा याद रखेंगे।

फादर्स डे पर बनाए ये स्वादिष्ट पकवान( फोटो साभर- इंस्टाग्राम)

रविवार यानी 16 जून को इस बार फादर्स डे (Father’s Day 2019) सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैसे हर पिता को खाने का शौक बहुत होता है, क्यों ना इसी चीज का फायदा उठाकर आप उनके लिए फादर्स डे पर कुछ स्पेशल करें। स्पेशल से हमारा मतलब यहां कोई महंगी चीज से नहीं बल्कि कुछ स्वादिष्ट चीज से है। जी हां, इस बार क्यों ना आप खुद खाना बनाकर अपने पिता का ये दिन स्पेशल बनाए। तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं। ऐसे 10 डिश आप अपने पिता के लिए बना सकते हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएगी।


– आलू टिक्की (Aloo tikki)

आलू टिक्की का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। तो सोचिए यदि आप अपने पिता के लिए इसे फादर्स डे (Father’s Day Best Dishes 2019) पर बनाएंगे तो उनका तो दिन ही बन जाएगा।

– राज कचौरी(Raj Kachori)

राज कचौरी खाने की एक ऐसी डिश है, जो लाइट होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है। बाहर से क्रिस्पी और अदंर से सॉफ्ट राज कचौरी को खाते ही आपके पापा का दिल खुश हो जाएगा।

– पिज्जा (Pizza)

जब भी सेलिब्रेशन की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में  पिज्जा ऑर्डर करने का ख्याल आता है। तो क्यों न इस खास मौके पर आप खुद ही पिज्जा बनाए। आपके पिता को ये गिफ्ट सही में पसंद आएगा।

 

-मलाई कोफ्ता (Malai Khofta) 

मलाई कोफ्ता बेस्ट डिनर आइटम में से एक है। आप चाहते है कि रात के वक्त आप अपने पिता को कुछ खास बनकर स्प्राइज दे, तो इससे अच्छा बेस्ट ऑप्शन आपको कहीं नहीं मिलेगा।


-बैंगन भाजा (Baingan Bhaja)

ये एक बंगली रेस्पी है जिसे आप फादर्स डे पर बना सकते हैं। इसमें बैंगन को पतला-पतला काटा जाता है। बाद में जब इसे फ्राई किया जाता है तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

– आईस्क्रीम (Ice Cream)

आप बाहर से आईस्क्रीम मंगवाने की बजाए इस बार घर पर ही आईस्क्रीम बनाए। इसे बनाने में आपको  ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

– ड्राई चिली पनीर (Dry Chilli Paneer)

ड्राई चिली पनीर भी आप इस खास मौके पर बना सकते हैं। यकीनन उंगलियां चाटते रह जाएंगे आपके पिता।

– तावा पुलाव (Tawa Pulao)

आप इस खास मौके पर तावा पुलाव बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ी सी मेहनत करने पड़ेगी, लेकिन पिता की खुशी के लिए तो इतना चलेगा ही।

– समोसा (samosa)

गर्मा-गर्म समोसे तो हर खास मौके पर बनाए ही जाते हैं। क्यों ना इस बार भी फादर्स डे पर इसे बनाकर आप अपने पिता का दिल खुश करें।

– बटर चिकन (Butter Chicken)

बटर चिकन आप इस फादर्स डे पर बनाने के लिए सोच रहे हैं तो ये एकदम परफेक्ट आइडिया होगा।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।