भारत देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। डॉक्टर और स्टाफ लोगों को ठीक करने में लगे है। दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टर को थोड़ा राहत दिलाने के लिए टाटा सन्स कंपनी इनके मदद के लिए आगे आये है। टाटा सन्स (Tata Sons) ने मुंबई में कोरोनाग्रस्त पर इलाज़ करने वाले डॉक्टरों के लिए फाइव स्टार होटल के दरवाजे खोल दिए है। बता दें, टाटा ग्रुप (Tata Group) का बांद्रा और कुलाबा का होटल के दरवाजे डॉक्टरों के लिए खुल गए है।
कुछ दिन पहले रतन टाटा ने कोरोना से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये और टाटा सन्स ने एक हजार करोड़ रुपये देने का घोषणा किया था। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिये सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने होटल्स की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जहां डॉक्टर्स आराम फरमाते नजर आ रहे है।
पढ़ें: राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी को दिया लताड़ और कहा, मरकज लोगों को जीने का कोई हक़ नहीं है
The Tata Group is providing accommodation at the Taj Hotel, Colaba and Taj Lands End, Bandra for Doctors and Nurses working in BMC Hospitals amidst Corona Virus Crisis.
Thank you so much Hon. Ratan Tata (@RNTata2000) Ji Tata Group (@TataCompanies) for your generous contributions. pic.twitter.com/2Os08k5k1Y— Supriya Sule (@supriya_sule) April 3, 2020
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट के जरिये तारीफ़ की है। उन्होंने ताज होटल को टैग करते हुए ताली बजने वाला इमोजी शेयर किया है।
@TajHotels 👏👏👏 https://t.co/iRFhmXA6Ec
— Virat Kohli (@imVkohli) March 27, 2020
बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 2000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2511 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: