देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में ऐसे कई हादसे सामने आ रहे है जो बेहद दुःखद है। हालही में ऐसी एक और घटना की खबर सामने आई है। दरअसल बांग्लादेश (Bangladesh) के गुलशन मार्केट इलाके में बुधवार को एक अस्पताल की कोरोना वायरस यूनिट में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक महिला सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। आग वहां के समयानुसार रात 10 बजे के कुछ देर पहले लगी थी। आग लगने के तुरंत बाद ही अस्पताल ने दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई।
इस पूरी घटना के बारे में फायर सर्विस के संचालन निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल जिल्लुर रहमान (Lieutenant Colonel Zillur Rahman) ने बताया कि हमने पांच लाशें बरामद की हैं। इनमें चार पुरुष (Male) और एक महिला (Female) हैं। गुलशन इलाके के थाना प्रभारी एसएम कमरुज्जमा (Sm kamruzamma) ने कहा कि आग ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल की कोरोना आइसोलेशन इकाई में लगी।
हालांकि, आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एयर कंडीशनिंग सिस्टम में धमाके से आग लगी और फैलते चली गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल के अधिकारी तुरंत कोई टिप्पणी देने के लिए मौजूद नहीं थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां विस्फोट हुआ वह जगह मुख्य अस्पताल परिसर से अलग कर दी गई थी। फायर सर्विस से चीफ ब्रिगेडियर जनरल सज्जाद हुसैन ने कहा कि किस कारण से विस्फोट हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: