छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोमा से होश में लाने के लिए उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे है

Former Chief Minister Ajit Jogi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत लगातार चौथे दिन मंगलवार यानी आज भी गंभीर बनी हुई है। अजित जोगी का रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी ब्रेन एक्टिविटी बराबर काम नहीं कर रही है जिसकी वजह से वह कोमा में है।

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कोमा से होश में लाने के लिए उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे है

Former Chief Minister Ajit Jogi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की हालत लगातार चौथे दिन मंगलवार यानी आज भी गंभीर बनी हुई है। अजित जोगी का रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी ब्रेन एक्टिविटी बराबर काम नहीं कर रही है जिसकी वजह से वह कोमा में है। ऐसे में उनको होश में लाने के लिए उनके फेवरेट गाने सुनाए जा रहे हैं। हालांकि मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे तक उन्होंने कोई रिसपॉंस नहीं किया था। चिकित्सकों द्वारा उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। बता दे, 9 मई को पूर्व सीएम अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के मुताबिक 74 वर्षीय अजीत जोगी को सोमवार की दोपहर से सांग थैरेपी दी जा रही है। इसके तहत ट्रांसजिस्टर कारवां के माध्यम से 70 के दशक के उनके फेवरेट गाने सुनाए जा रहे हैं। करीब 5 हजार गानों की लिस्ट है। धीमी आवाज में उन्हें सांग थैरेपी दी जा रही है। उनके ब्रेन की एक्टिविटी के लिए ऐसा किया जा रहा है। डॉक्टर उनकी हालात में सुधार लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नाजुक हैं।

वेंटिलेटर से दी जा रही है सांस

डॉ. खेमका ने यह भी बताया की 74 वर्षीय अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर है। उनके हार्ट, ब्लड प्रेशर और यूरिन का आउटपुट नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां न के बराबर हैं। यानी की मस्तिष्क में कोई भी एक्टिविटी नहीं हो रही हैं. उन्हें वेंटिलेटर से ही सांस दी जा रही है. मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सकों की विशेष टीम उन पर नजर बनाए हुए है. अगले 24 से 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं। हालांकि अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से अजीत जोगी की तबीयत को लेकर 5वां मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है।