Friendship Day: जानिए किसके कहने पर हुई थी फ्रेंडशिप डे की शुरुआत, हर देश में अलग-अलग दिन होता है सेलिब्रेट

4 अगस्त यानी आने वाले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाने वाला है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत सबसे पहले किसने और कहां से की थी। जानिए फ्रेंडशिप डे का इतिहास।

फ्रेंडशिप डे का इतिहास (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

किसी भी इंसान की जिंदगी में दोस्ती का रिश्ता बहुत मायने रखता है। हमें भले ही हर बात अपने माता-पिता के साथ शेयर नहीं करते हो, लेकिन अपने जिगरी को खुद से जुड़ी हर चीज के बारे में खुलकर बताते हैं। उसी दोस्त को स्पेशल फिल करने का एक दिन होता है, जिसे हम फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) कहते हैं। भारत में इस दिन को अगस्त के पहले रविवार के दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाने वाला है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत कब और कहां से हुई थी।

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day History) को लेकर पहली बार विचार 1920 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जॉयस हाल द्वारा पेश किया गया था। इस दिन को एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देकर मनाया जाता था, लेकिन 1958 में डॉ रेमन आर्टेमियो ब्राचो ने ‘फ्रेंडशिप डे’ शब्द की स्थापना की और शुरू किया द वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड नाम का एक फाउंडेशन। यह फाउंडेशन काफी सालों तक संयुक्त राष्ट्र को 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे घोषित करने के लिए राजी करने में जुटा रहा। इसके बाद 2011 में जरनल असेंबली ने 30 जुलाई को इंटरनेशल फ्रेंडशिप डे घोषित कर दिया।

हालांकि, अलग-अलग देश में इस दिन को अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता हैं। उदाहरण के लिए भारत में इसे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, जबकि ओबेरलिन में ओहियो फ्रेंडशिप डे हर साल 8 अप्रैल को मनाया जाता है। वैसे दोस्ती का अपना अलग ही महत्व होता है। दोस्त आपके अच्छे बूरे दोनों वक्त में आपका साथ पूरे तरह से निभाते हैं।

Friendship Day Shayari: दोस्तों को ऐसी प्यार भरी शायरी भेजकर बताएं कितने खास हैं वो, रिश्ता होगा और भी मजबूत

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।