हम कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश (Lord Ganesh) का नाम लेते है। ऐसा इसलिए ताकी हमारे सारे काम बिना किसी रुकावट के हो जाए। भगवान गणेश ने धरती पर पाप मिटाने के लिए कई अवतार लिए थे। भगवान गणेश को अनेकों नाम से बुलाया जाता है कभी गजानन तो कभी गजमुख। हर साल की तरह इस बार भी भगवान गणेश के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) का पर्व 2 सितंबर से शुरु हो चुका है। आज लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करके अलगे 10 दिनों तक उनकी सेवा करते हैं।
भगवान गणेश (Ganesh Chaturthi 2019 Date) की पूजा में आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। इसमें पूजा का समय और विधि आदि शामिल है। इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 2 सितंबर 2019 से हो चुकी है और गणेश विसर्जन का दिन 12 सितंबर 2019 है। भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी और स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था। इसलिए गणेश चतुर्थी के वक्त पूजा दोपहर को की जाती है। गणेश पूजा का समय सुबह में 11:05 am से 01: 36 pm तक है।
गणेश चतुर्थी 2019 की तिथि
इसके साथ ही गणेश चतुर्थी 02 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होने जा रही है, जो 3 सितंबर सुबह: 6 बजकर 50 मिनट तक है। चंद्रमा देखने से बचने का समय 2 सितंबर को 08:55 से 9:05 है।
भगवान गणेश की मूर्ति की ऐसे करें स्थापना
पूजा के स्थान की अच्छे से सफाई कर लें। इसके बाद जिस चौकी पर आप मूर्ति रखने जा रहे है, उस पर लाल रंग का कपड़ा उस पर बिछाकर उस पर चावल रख दें और मूर्ति को स्थापित करें। बाद में मूर्ति को गंगाजल और पान के पत्ते के साथ-साथ दूर्वा से स्नान करवाएं। आप भगवान गणेश को पीले रंग के कपड़े अर्पित करें। उन्हें तिलक लगाए और उन पर फूल चढ़ाए और भोग लगाकर , गणेश मंत्र का जाप और भजन कीर्तन करें।
10 दिन गणेश चतुर्थी पर पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
जब भी आप भगवान गणेश की पूजा करें तो उन्हें 3 बार दिन में भोग लगाना बिल्कुल भी न भूले। आप भगवान को भोग में मोदक चढ़ा सकते हैं। वहीं, हर रोज 5 दूर्वा भगवान को जरूर चढ़ाए। प्रसाद के तौर पर पंचमेवा जरूर रखें। श्री गणेश के चरणों में 5 इलायची और 5 कमलगट्टे जरूर रखें। हर दिन इन्हें भी बदलें। पूजा हो जाने के बाद कमलगट्टों को किसी लाल कपड़े में बांध लें और इलायची को प्रसाद के तौर पर सब में बांट दें।
बॉलीवुड का कपूर परिवार इस बार नहीं मनाएगा गणेश चतुर्थी का त्योहार, सामने आई ये हैरान करने वाली वजह