Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, गणपति बप्पा का बना रहेगा आशीर्वाद

आज 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। देशभर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यदि आप भी इस मौके पर अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो देखिए यह खास मैसेज।

गणेश चतुर्थी पर भेजे ये खास मैसेज (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज 2 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व अगले 10 दिनों तक चलेगा। इन दिनों पूरे धूमधाम के साथ भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाएगी। भगवान गणेश का नाम किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले लिया जाता है। ताकि घर में सुख और समृद्धि का वास हो सकें। ऐसे में क्यों न इस खास मौके से जुड़ी खुशियां आप अपनों के साथ बांटे। ये काम आप उन्हें मैसेज या फिर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कर सकते हैं। यहां देखिए कुछ मैसेज (Messages), फेसबुक (Facebook) और वाट्सएप तस्वीरें जो आप अपनों को भेज सकते हैं।

गणेश चतुर्थी 2019 पर भेजे ये शुभ संदेश

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

गणपति बप्पा मोरया

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सुरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान गणेश की महिमा है निराली

पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Ganesh Chaturthi 2019: इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए बप्पा की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।