वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति महाराज की स्तुति हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम की जाती है। उन्हें बुद्धि के देवता का दर्जा प्राप्त है। महाकाल व पार्वती के प्रिय पुत्र की पूजा वैसे तो पूरे साल होती है लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी में गजानन की पूजा का विशेष महत्व है और इस बार ये चतुर्थी 2 सितंबर यानि आज है। उनकी अद्भुत काया उनके अद्वितीय रूप का हर कोई दीवाना है। भक्तों के प्यार से लबरेज गणेश तभी तो उनके घर 10 दिन तक ठहर के जाते हैं। भगवान गणेश ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। इस त्योहार की तैयारी में लोग काफी लंबे समय से लग जाते हैं। इस दौरान आस-पास का माहौल भी गणेशा के रंग में डूबा हुआ नजर आता है। भगवन के बॉलीवुड सॉन्ग, न्यू गणेश भजन, हर गली-कूंचे में सुनाई देते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे की इस बार इन गानों को गुनगुनाते हुए आप भी अपने घर अपने बप्पा को कैसे लाएं।
भगवान गणेश घरों में अपने साथ सुख-समृद्धि लेकर पधार चुके हैं। देशभर में गणपति महाराज का धूमधाम से स्वागत हो रहा है। विघ्नहर्ता के स्वागत की तैयारियों से जुड़ा आपका एक काम हम चुटकियों में हल किए देते हैं। इस बार आपको भगवान गणेश को समर्पित गानों की प्लेलिस्ट बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
देवा श्री देवा-अग्निपथ (Deva Shree Ganesha from Agneepath)
ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा कि फिल्म अग्निपथ का ये गाना गणेश उत्सव के लिए एकदम फिट है। निर्माताओं की बदौलत हमें ऊर्जा बढ़ाने वाले देवा श्री देवा जैसा बेहतरीन गाना मिला। अजय गोगावले द्वारा गाया और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया, देवा श्री देवा इस त्योहार को मनाने के लिए एकदम सही हैं।
मौर्या रे-डॉन (Mourya Re from Shah Rukh Khan’s Don)
“तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा, अगल बरसा आना है, आना ही होगा” जैसे गीतों के साथ, शाहरुख खान ने 2006 की रिलीज़ डॉन में पूरी ताकत के साथ इस गणेश गीत पर जमकर डांस किया था।
शंभू सुताया (Shambhu Sutaya from ABCD)
रेमो डिसूजा की एबीसीडी का यह गाना हर भक्त का दिल को कई भावनाओं से भर देता है। इस गाने को सचिन जिगर ने कंपोज़ किया था और इसमें डांस इंडिया डांस के कई डांसर्स थे, इस फिल्म से लॉरेन गोटलिब ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।
देवा हो देवा गणपति देवा (Deva Ho Deva)
साल 1981 में रिलीज़ हुए, इस गाने को हम कैसे भूल सकते हैं इस गाने ने गणेशा के भक्तों को उनकी भक्ति से पूर्ण तरीके से भर दिया था।
सिंदूर लाल चढ्यो-वास्तव (Sindoor Lal Chadayo from Vaastav)
संजय दत्त स्टारर वास्तव फिल्म ने गणेश के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक गीत दिया, जिसे जतिन-ललित द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और रवींद्र साठे ने इस गाने को आवाज दी थी। ये गजानन की आरती है।
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए बप्पा की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि