GATE 2020: आज है गेट रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन, यदि चूके मौका तो भरनी पड़ सकती है एक्स्ट्रा फीस

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए पंजीकरण 24 सितंबर यानि आज बंद हो जाएगा। ऐसे में परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

गेट 2020 परीक्षा के लिए आज आवेदन का आखिरी दिन (फोटो-गेट वेबसाइट)

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि गेट (GATE) के लिए पंजीकरण का आज यानि 24 सितंबर के बाद बंद हो जाएंगे। लेकिन आप 1 अक्टूबर तक भी आवेदन (GATE Application 2020) कर सकते हैं, बस आपको इसके लिए एक्सट्रा फीस देनी होगी। परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली आने वाली इस फरवरी 1, 2, 8 और 9 को इस परीक्षा यानि GATE का आयोजन करेगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक की होगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किया जाएगा। जबकि परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2020 को सामने आएगा। 3 सितंबर से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार मतलब आज एक तरह से समाप्त हो जाएगी।

GATE 2020 के लिए पंजीकरण कैसे करें…

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं

फिर लिंक पर क्लिक करें ‘GATE Online Application जिसके बाद एक पोर्टल लाइव आएगा

नए पृष्ठ के अंत में रजिस्टर यहां लिंक पर क्लिक करें

पंजीकरण करने के लिए फिर अपनी डिटेल्स को भरें

नामांकन आईडी/ ईमेल और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और पंजीकरण / आवेदन संख्या साइड में नोट करें

अपने नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें

पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें

गेट 2020 फीस विवरण

आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे मंगलवार के बाद 2,000 रुपये तक बढ़ाया जाएगा। एससी / एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है और यह समय सीमा बढ़ाकर 1,250 रुपये की जाएगी। GATE 2020 को 25 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा और यह भारत के विभिन्न शहरों के साथ-साथ भारत के बाहर के छह शहरों में में भी आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें: Amit Bhadana Funny Video: कॉलेज में जब आई अंगरेजी मैम, देख यूं फिसल गए लड़के, देखिए अमित भड़ाना का नया वीडियो

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।