गौहर खान ने साधा बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पर निशाना, कहा- सॉरी कह देंगे, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगे

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को लेकर कमल हासन (Kamal Haasan) के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसी मा्मले को लेकर गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपनी बात रखी है।

गौहर खान ने साधा साध्वी प्रज्ञा पर निशाना (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस वक्त देश में चुनावी घमासान जारी है। भोपाल से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और इस वक्त मालेगांव ब्लास्ट केस (Malegaon Blast Case) में बेल पर बाहर आई साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अपनी प्रतिक्रिया में साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया। साथ ही उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा। वहीं, साध्वी प्रज्ञा के अब इस विवादास्पद बयान पर एक्ट्रेस गौहर खान  (Gauhar Khan) ने प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल साध्वी प्रज्ञा (Pragya Singh Thakur Controversies)  ने नाथूराम गोडसे को लेकर कमल हासन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और हमेशा देशभक्त ही रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा कहने वाले लोगों को लेकर कहा कि नाथूरामम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर पहले देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जवाब जनता चुनाव के वक्त देगी। साधवी प्रज्ञा के ऐसा बयान को लेकर गौहर खान ने अपने ट्विट में लिखा- ‘चलो बच्चों, सारे खुश हो जाओ.. सॉरी बोल दिया. सॉरी बोल दिया. लेकिन फिर भी चुनाव तो लडे़ंगे।

इसके साथ ही खुद साध्वी प्रज्ञा के इस बयान से उनके पार्टी के नेताओं ने भी दरकिनारा कर दिया। ऐसा होता देख साध्वी प्रज्ञा ने प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगी और अपने कह बयान को वापस ले लिया। वैसे गौहर खान की बात करें तो ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी बात बेबाक तरीके से रखी हो। इससे साथ ही उन्हें देश में चल रही हर चीज का भी ज्ञान रहता है।

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।