World Second Richest Person: भारत के टॉप बिजनेसमैन में से एक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने नया इतिहास रच दिया है. गौतम अडानी अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी का नाम है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने दूसरा स्थान पा लिया है. अडानी ने बर्नार्ड अर्नॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. वहीं अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़े: मुनव्वर फारूकी ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला से कर लिया है ब्रेकअप, इंस्टाग्राम से किया एक-दूसरे को अनफॉलो
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक आज दोपहर तक गौतम अडानी (Gautam Adani) की दौलत में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था. अब वो 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अब अडानी से आगे पहले नंबर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं. मस्क के पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. यह भी पढ़े: Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा संग शादी से पहले इन हसीनाओं के लिए धड़क चुका है निक जोनस का दिल
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट की बात करें तो गौतम अडानी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. जिनकी कुल संपत्ति 155.2 अरब डॉलर है. वहीं भारत के बिजनेसमैन और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं.
बता दें कि गौतम अडानी की इस कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अडानी समूह के पास सार्वजनिक हिस्सेदारी से प्राप्त होता है. मार्च 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक़ अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन में उनके पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वो अडानी टोटल गैस का लगभग 37 प्रतिशत, विशेष आर्थिक क्षेत्र का प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स, और अडानी ग्रीन एनर्जी का 61 प्रतिशत मालिक हैं. ये सभी कंपनियां सार्वजनिक रूप से कारोबार करती हैं और अहमदाबाद में स्थित हैं.
यह भी पढ़े: जस्सी गिल का हाथ थामे कैमरे से बचती नजर आई शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम की बर्थडे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: