Viral Video: कैंसर ने छीना एक पैर, फिर भी कम नहीं हुआ हौसला, विद्या बालन के गाने पर थिरकी 11 साल की अंजलि

कैंसर ने 11 साल की अंजलि का एक पैर छीन लिया, फिर भी उसका हौसला कम नहीं हुआ। कोलकाता के एक इवेंट में अंजलि ने स्टेज पर विद्या बालन (Vidya Balan) के गाने 'मेरे ढोलना' पर डांस कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अंजलि। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की एक पैर से स्टेज पर विद्या बालन (Vidya Balan) के गाने ‘मेरे ढोलना’ पर डांस कर रही है। सोशल मीडिया पर लड़की के हौसले की जमकर तारीफ की जा रही है। इस जिंदादिल लड़की के बारे में जानेंगे, तो आप भी उसकी हिम्मत को सलाम करेंगे।

जिस लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, उसका नाम अंजलि है। 11 साल की अंजलि कैंसर की चपेट में आ गई थी, जिसकी वजह से उसे अपना एक पैर गंवाना पड़ा। एक पैर गंवाने के बावजूद अंजलि के हौसलों में कोई कमी नहीं आई। फिक्र करना छोड़कर अंजलि ने जिंदादिली से जीने की अपनी चाह को पूरा किया।

‘मेरे ढोलना’ सॉन्ग पर किया डांस

कोलकाता में आयोजित मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंजलि ने स्टेज पर अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल की फिल्म भूल भुलैया के गाने ‘मेरे ढोलना’ पर डांस किया। एक पैर पर अंजलि ने कथक और चक्कर का बेजोड़ तालमेल दिखाते हुए डांस किया और वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। डॉक्टर अर्णब गुप्ता ने अंजलि का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

सुधाचंद्रन की कहानी से प्रेरित हुई अंजलि

डॉक्टर गुप्ता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, हमारे डॉक्टर और नर्स ने अंजलि को सुधा चंद्रन (अभिनेत्री) की कहानी सुनाकर प्रेरित किया। उसने लड़ाई लड़ी और कुछ ही साल में वो बेहतरीन डांसर बनकर उभरी। उसने लोगों की वाहवाही लूटी और उनके दिल जीत लिए।’ वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स अंजलि की हिम्मत और जज्बे की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Exclusive: पैराग्लाइडिंग वीडियो से मशहूर विपिन साहू को आने लगे फिल्म डायरेक्टर के कॉल, मिल रहा है ये ऑफर

डॉक्टर अर्णब गुप्ता ने अंजलि की डांस परफॉर्मेंस का यह वीडियो शेयर किया है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।