क्या नेस वाडिया के कहने पर प्रीति जिंटा को फ्लाइट में बैठने से रोका गया? गो एयर एयरलाइंस ने दी सफाई

गो एयर एयरलाइंस के सह-मालिक नेस वाडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीत‍ि ज‍िंटा को फ्लाइट में बैठने से रोकने का आरोप लगा था। अब एयरलाइंस ने इस मामले में सफाई दी है।

नेस वाडिया पर प्रीति जिंटा को फ्लाइट में बैठने से रोकने का आरोप लगा था। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीत‍ि ज‍िंटा कभी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ खूब लाइमलाइट में रहती थीं। दोनों का ब्रेकअप हो गया और साल 2016 में प्रीति ने अमेरिकन सिटीजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली। बीते दिनों अभिनेत्री और नेस वाडिया एक बार फिर सुर्खियों में थे। नेस वाडिया गो एयर एयरलाइंस के सह-मालिक हैं और उनपर प्रीति को फ्लाइट में बैठने से रोकने का आरोप लगा था। जिसके बाद एयरलाइंस ने इस बारे में एक बयान जारी कर मीडिया में चल रही इन खबरों को बेबुनियाद बताया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीत‍ि ज‍िंटा ने 30 मार्च को मुंबई से चंडीगढ़ जाने के लिए गो एयर एयरलाइंस से सुबह 8:30 बजे की टिकट बुक कराई थी। आरोप है कि प्रीति के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही उनके स्टाफ ने उन्हें सूचना दी कि उनका बोर्डिंग पास वापस ले लिया गया है। कथित तौर पर प्रीति जब इस बारे में जानने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उन्हें रोकने के लिए ऊपर से आदेश दिए गए हैं।

बताया गया कि गो एयर के सह-मालिक नेस वाड‍िया ने प्रीत‍ि ज‍िंटा के गो एयर में ट्रैवल करने पर रोक लगा रखी है। प्रीति जिंटा ने इस बारे में कहा कि यह गैरकानूनी है। भले ही नेस वाडिया एयरलाइंस के सह-मालिक हैं, लेकिन विमान तो सरकार के हैं। नेस किसी भी नागरिक के लिए इस तरह के आदेश जारी नहीं कर सकते। मामले के तूल पकड़ने के बाद एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया।

गो एयर ने अपने बयान में कहा कि मीडिया में दिखाई जा रहीं खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। प्रीति जिंटा को फ्लाइट में बैठने से नहीं रोका गया। प्रीति तय वक्त में बोर्डिंग के लिए एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई थीं। जिससे यह साफ हो रहा है कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। यह खबरें बगैर तथ्यों की जांच किए मीडिया द्वारा चलाई जा रही हैं। मीडिया को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

बताते चलें कि साल 2014 में प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर आईपीएल के दौरान छेड़छाड़ और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ प्रीति ने पुलिस में शिकायत की थी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। नेस वाडिया के माफी मांगने के बाद प्रीति ने केस वापस लिया था।

प्रीति जिंटा के साथ नजर आए अर्जुन रामपाल, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।