Google पर सर्च कर रहे हैं भिखारी, तो दिख रही है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ये तस्वीर!

सर्च इंजन गूगल (Google) पर अगर आप भिखारी (Bhikari) टाइप करेंगे, तो इमेज रिजल्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कई तस्वीरें दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। (फोटो- ट्विटर)

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 (Article 370) खत्म करने पर पाकिस्तान (Pakistan) बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पड़ोसी मुल्क कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मामले को रख चुका है, लेकिन हर जगह से उसे मुंह की खानी पड़ी है। यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में भी पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) को नाकामी हाथ लगी। अब इंटरनेट की दुनिया में भी इमरान खान की खूब बेइज्जती हो रही है।

दरअसल सर्च इंजन गूगल (Google) पर अगर आप ‘भिखारी’ सर्च करेंगे, तो इमेज रिजल्ट में इमरान खान की कटोरा लिए यह तस्वीर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को मॉर्फ्ड किया गया है। इसके अलावा भी इस रिजल्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कई तस्वीरें दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इमरान खान और पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स सर्च रिजल्ट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

पाकिस्तानी यूजर्स इसके लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वह तर्क दे रहे हैं कि पिचाई के भारतीय होने की वजह से उनके पीएम के साथ ऐसा सुलूक किया जा रहा है। गूगल की ओर से अभी इस बारे में कोई सफाई नहीं आई है।

बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए थे। जिसके बाद पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूने लगी है। पड़ोसी मुल्क में सब्जियों के दामों में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। पाकिस्तान की अवाम प्रधानमंत्री इमरान खान से सवाल पूछ रही है, लेकिन उनकी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘भिखारी’ सर्च रिजल्ट के स्क्रीन शॉट्स…

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भारत को घेरने चले थे PAK पीएम इमरान खान, अभिनेता बोले- पहले अपना घर संभालो

वीडियो देखकर जानिए इतिहास बन चुके आर्टिकल 370 के बारे में सब कुछ…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

View Comments (4)