Coronavirus Effect: देश में कोरोना महामारी के चलते कई प्रवासी मजदूर (Migrant labour) अपने गाव जाने के लिए पैदल ही चल पड़े है। हालही में, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Mujaffarnagar) जिले में एक सरकारी बस ने पैदल अपने घर की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दुखद घटना पर दुख जताया है।
अखिलेश यादव ने इस घटना के बाद अपने ट्वीट में कहा, “उप्र के मुजफ्फरनगर बस हादसे में प्रवासी मज़दूरों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख। श्रद्धांजलि! पहले ट्रेन और अब बस हादसा, मज़दूरों की ज़िंदगी इतनी सस्ती क्यों. ‘वंदे भारत मिशन’ में क्या देश की गरीब जनता नहीं आ सकती। इतना ऊपर भी उड़ना ठीक नहीं कि ज़मीन की सच्चाई की उपेक्षा हो जाए.” अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि मजदूरों की जिंदगी इतनी सस्ती क्यों हैं?
उप्र के मुजफ्फरनगर बस हादसे में प्रवासी मज़दूरों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख. श्रद्धांजलि!
पहले ट्रेन और अब बस हादसा, मज़दूरों की ज़िंदगी इतनी सस्ती क्यों. ‘वंदे भारत मिशन’ में क्या देश की गरीब जनता नहीं आ सकती. इतना ऊपर भी उड़ना ठीक नहीं कि ज़मीन की सच्चाई की उपेक्षा हो जाए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 14, 2020
इस मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक शीर्ष अधिकारी को इस दुर्घटना की परिस्थितियों के बारे में जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने जबकि घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CM announces Rs 2 Lakh each ex-gratia to next of the kin of the deceased & compensation of Rs 50,000 each to injured. Officers have been directed to send bodies of the workers to Bihar. Saharanpur Divisional Commissioner has been asked to submit report after investigation: UP CMO https://t.co/1gaoE4pyuG pic.twitter.com/sgAJ3rFeUb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2020
बता दे, हादसे शिकार सभी मज़दूर पंजाब में मजदूरी करते थे के। वे वहां से पैदल ही बिहार के गोपालगंज के लिए निकले थे। इस बीच जब वे मुजफ्फरनगर पहुंचे रात के अंधेरे में गुज़र रही रोडवेज की एक खाली बस ने उन्हें कुचल दिया। इन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने 6 को मृत घोषित कर दिया। 4 घायलों में 2 कई हालात ज़्यादा गंभीर थी जिन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भेजा दिया गया और 2 की हालत में थोड़ी सुधार है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: