देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से भड़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली (Delhi) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 31 हजार को पार कर गया है और सबसे बड़ी मुसीबत तो इलाज के लिए बीएड की है। हालांकि, दिल्ली सरकार (Delhi Government) का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में बेड खाली है। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बेड खाली हैं और बेड के इंतजाम के लिए कल से मैं मैदान में उतरूंगा।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, सरकारी हॉस्पिटल में 4400 बेड है, जिसमें 1266 बेड भरे हुए है यानी सिर्फ 28.77 फीसदी। बाकी बेड खाली हैं। एलएनजीपी हॉस्पिटल में 2 हजार बेड है, जिसमें 742 बेड भरे हुए हैं, जबकि 1258 बेड खाली है। जीटीबी में 1500 बेड है, जिसमें 159 भरे हुए है और 1341 खाली है।
बता दे, दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में 500 बेड है, जिसमें 257 भरे हुए और 243 खाली है। दीपचंद बंधू में 176 बेड है, जिसमें 87 भरे हुए और 89 बेड खाली है। सत्यवादी हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में 168 बेड है, जिसमें 21 भरे हुए और 147 खाली है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि डीडीएम की मीटिंग में जो आंकड़े दिल्ली सरकार की तरफ से रखे गए वह दिखाते हैं कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलने वाला है। 30 जून तक 1 लाख मामले और 15,000 बेड की जरुरत होगी, 15 जुलाई तक 2.25 लाख मरीज और 33,000 बेड चाहिए होंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 जुलाई तक 5.5 लाख मरीज होंगे और 80,000 बेड की जरूरत होगी। नॉर्मल समय में दिल्ली के अस्पतालों में 50 फीसदी लोग बाहर के आकर इलाज कराते हैं, ऐसे में अब जितने बेड हमें दिल्ली के लोगों के लिए चाहिए उतने ही बेड बाहर के लोगों के लिए चाहिए।
बता दे, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,985 मामले सामने आए हैं, 279 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2,76,583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले, 1,35,206 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 7,745 मौतें शामिल हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज ना करने वाले लापरवाह अस्पताल पर होगी सख्त कारवाही- केंद्र सरकार
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: