सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही ये तस्वीर, जानिए गुजरात एटीएस की इस फोटो का सच

बीते रविवार से एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Photo on Social Media) हो रही है। इस तस्वीर में सादे कपड़ों में हथियारबंद महिलाओं की गिरफ्त में एक आदमी नजर आ रहा है।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। (फोटो- ट्विटर)

बीते रविवार से एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। इस फोटो में चार महिलाएं हैं, उनके हाथों में बंदूकें हैं और उनकी गिरफ्त में एक आदमी जमीन पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जिसके हाथ बंधे हैं और उसे वांटेड गैंगस्टर बताया जा रहा है। जिन महिलाओं की गिरफ्त में यह अपराधी है उन्हें गुजरात पुलिस (Gujarat Police Photo) की स्पेशल टीम का सदस्य बताया जा रहा है। क्या आप जानते हैं इस वायरल फोटो का सच, अगर नहीं तो अब हम आपको हैं इस तस्वीर का सच।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर सही है और गुजरात एटीएस की गिरफ्त में आए इस वांटेड गैंगस्टर का नाम जुसाब अल्लाहरखा सांध है। फोटो में नजर आ रहीं एटीएस टीम की सदस्यों के नाम संतोक ओडेडारा (30), शकुंतला मल (29), अरुणा गमेती (40) और नितमिका गोहिल (34) हैं। पांच सब-इंस्पेक्टर्स की इस टीम में जिग्नेश अगरावत इसके पांचवें सदस्य हैं। यह चारों महिला पुलिसकर्मी एंटी-टेरर ऑपरेशन की ट्रेनिंग लेने वाले फर्स्ट बैच में थीं। जिसके बाद इन्हें एटीएस (Gujarat ATS) में पोस्टिंग मिली।

संतोक ओडेडारा इस तस्वीर के बारे में बताती हैं कि इस फोटो को लेने का मकसद सिर्फ लोगों के बीच मैसेज देना था कि हम जुसाब को भी पकड़ सकते हैं। खासकर बोटाड जिले में, जहां जुसाब छुपा हुआ था और जूनागढ़, जो इसका होमटाउन है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ओडेडारा कहती हैं, ‘तस्वीर लेने का मकसद लोकल पुलिस को भी मैसेज देना था कि जुसाब कुछ नहीं है। इसको तो फीमेल ऑफिसर्स ने ही पकड़ लिया। जुसाब पिछले 2 साल से फरार चल रहा था। लोगों में उसका काफी खौफ था। जुसाब पर 23 हत्याओं समेत कई संगीन आरोप हैं और ये पैरोल से फरार हुआ था। ये लोगों को डराता-धमकाता था।’

जिग्नेश अगरावत ये यह तस्वीर क्लिक की, लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्होंने इसे साझा नहीं किया था। गैंगस्टर जुसाब के पास एक घोड़ा भी था। वह अक्सर इलाके में हथियार लेकर घुड़सवारी करता नजर आता था। एटीएस पिछले 3 महीने से इसे पकड़ने के प्लान पर काम कर रही थी। बीते शनिवार को डीआईजी हिमांशु शुक्ला को जुसाब की सही लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली। ऑपरेशन के बारे में लोकल पुलिस को नहीं बताया गया था। गूगल मैप की मदद से जंगलों में जुसाब की सही लोकेशन ट्रेस की गई और उसे टीम ने धर दबोचा। इस ऑपरेशन में चार पुरुष कांस्टेबल भी शामिल थे।

बच्ची और इसके पिता का यह वीडियो देख आप भावुक हो जाएंगे

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।