पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर का नया गाना रिलीज, कुंडली भाग्य की श्रद्धा का दिखा जलवा

PK गाने (Song) की शुरुआत में श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) डॉक्टर ( Doctor) से बात करती हुई नजर आती हैं। वह कहती हैं कि शादी ( Shaadi) के बाद वो पंजाबी (Punjabi) तो सीख गई लेकिन उनके पति शराब (Alcohol) पीन नहीं छोड़ रहे हैं।

गुरनाम भुल्लर का नया गाना पीके

फेमस पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) गुरनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar) का नया गाना पीके (PK) आज रिलीज हो गया है। सिंगर गुरनाम के साथ कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) नजर आ रही हैं। पीके गाने में दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही शानदार दिखाई दे रही हैं। ये गाना एक पंजाबी कपल पर आधारित है जिसमें एक पत्नी यानी श्रद्धा आर्य अपने पति गुरनाम भुल्लर के शराब पीने की आदात से परेशान रहती है। वहीं, उसका पति शराब के खुब मजे लेता है।

गाने की शुरुआत में श्रद्धा आर्य डॉक्टर से बात करती हुई नजर आती है। वह कहती है कि शादी के बाद वो पंजाबी तो सीख गई लेकिन उनके पति शराब पीन नहीं छोड़ रहे हैं। इसके बाद शुरु होते है गाने के बोल’लोग कर दा है फन तू तो करता है रज वे’। इस दौरान श्रद्धा फिर से गुरनाम भुल्लर को शराब पीते हुए देख लेती है। इसके बाद दोनों एक पार्टी में जाते है जहां गुरनाम के अपने दोस्त के साथ शराब पीकर खुब हंगामा करते हैं। ऐसा देख श्रद्धा गुस्से से लाल हो जाती है। वैसे गुरनाम भुल्लर का नया गाना पीके काफी मेजदार है।

यहां देखिए पीके गाना…

पीके को जगजीतपा सिंह ने निर्मित किया है। वहीं, ये गाना मोहित मिड्ढा और पुनीत एस बेदी द्वारा निर्देशति है। पीबीएन ने म्यूजिक दिया है।वहीं गाने के बोल गिल रौनटा ने लिखे हैं। आपको बताते चलें कि गुरनाम भुल्लर का 2018 में डायमंड एलबम काफी फेमस हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने मेरी जान, रंग पंजाब, होली यारां दी एलबम लोगों के सामने पेश किए हैं। वैसे देखा जाए तो भोजुपरी और हरियाणवी के अलावा लोगों पंजाबी गाना पसंद है। चाहे शादी हो या फिर पार्टी सभी लोग जमकर पंजाबी गाने पर डांस करना पसंद करते है। यहां तक की आज कल कई पंजाबी सिंगर बॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज दे चुकें हैं।

यहां देखिए टीवी से खबरों से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

View Comments (1)