देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, ‘आज तक मैं बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का चौकीदार बना गया हूं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में जबसे पीएम नरेंद्र मोदी आए है, तबसे देश में काफी बदलाव हुए हैं। वह भाजपा में शामिल होकर बहुत खुश हैं। पिछले पांच सालों में उन्होंने काफी बदलाव देखा है।
जावेद हबीब ने कहा कि उनके (पीएम नरेंद्र मोदी) के बैकग्राउंड पर किसी को शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को गर्व होता है जब उन्हें कोई ‘चायवाला’ कहता है तो उन्हें भी कोई ‘नाई’ कहेगा तो वे शर्मिंदा नहीं होंगे। जावेद हबीब ने भाजपा की सदस्यता उस वक्त ली जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दौर का मतदान शुरु होने वाला है।
यहां देखिए ट्ववीट
Delhi: Prominent Hair Stylist Jawed Habib joins Bharatiya Janata Party, says 'Aaj tak main baalon ka chowkidar tha, aaj mein desh ka chowkidar ban gaya hoon' pic.twitter.com/eazgktBHL1
— ANI (@ANI) April 22, 2019
पूरे देश में लगभग 200 सेलून
आपको बता दें कि जावेद हबीब के देश के 24 राज्यों और 110 शहरों में 846 हैयर सेलून हैं, जिसमें करीब 15 लाख ग्राहक हैं। देश में तीसरे दौर का मतदान 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश की 117 सीटों पर होगा। दिल्ली में चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होंगे।
पहले से लग रहे थे कयास
जावेद हबीब वैसे किसी पहचान की जरुरत नहीं लेकिन राजनीति में एंट्री मारने के साथ-साथ भाजपा में शामिल होने पर लोगों को हैरानी में डाल दिया है। हालांकि कई समय से कयास लगाए जा रहे थे कि जावेद हबीब राजनीति में एंट्री मारेंगे, जो आज सच साबित हो गया है। अब देखना है भाजपा उन्हें कहीं से टिकट देती है या फिर पार्टी का सदस्य बनाने तक सीमित रखती है।