लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेदी में नेताओं द्वारा पार्टी से टिकट की मांग और टिकट ना मिलने पर उनकी नाराजगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नाराज होने वाले नेताओं की फेहरिस्त में मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदित राज का भी नाम जुड़ गया है। इस बार बीजेपी ने पंजाबी गायक हंस राज हंस को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। इस तरह से बीजेपी ने दिल्ली में अपने सभी सातों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने साल 2016 में बीजेपी जॉइन की थी। इससे पहले वह शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं। वह दोनों पार्टियों के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से हंस राज हंस का नाम सामने आने के बाद दबी जुबान में विरोध भी हो रहा है। मंगलवार को टिकट कटते ही सांसद उदित राज ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा लिया था, हालांकि कुछ देर पहले वह फिर से बीजेपी के चौकीदार बन गए।
बीजेपी सांसद उदित राज ने टिकट ना मिलने पर पार्टी छोड़ने की बात कही थी…
उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर हंस राज हंस के नाम की घोषणा होते ही कहा जा रहा था कि उदित राज बीजेपी छोड़ सकते हैं। वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी उन्हें मना लेगी। बीजेपी उन्हें नाराज करते हुए अपने दलित वोटरों को खोना नहीं चाहती है। बीजेपी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर हंस राज हंस, डॉ. हर्षवर्धन, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और गौतम गंभीर को उतारा है।
कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी ने किया इंकार, देखिए वीडियो…