इस बार गुड फ्राइडे और हनुमान जयंती एक ही दिन यानी 19 अप्रैल 2019 के दिन पड़ी है। यहां हम बात करने वाले हैं हनुमान जयंती की। इस दिन संकटमोचन बजरंगबली, दुखभंजन, मारुति नंदन की पूजा बेहद ही खास तरीके से की जाती है। कई लोग इस दिन बजरंग बली को खुश करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। यदि आप भी चाहते है कि हनुमान जी के इस खास दिन आप उनको प्रसन्न करने के लिए कुछ करें तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिनको करने मात्र से आपको भगवान की कृपा प्राप्त हो जाएगी। साथ ही आपको पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि भी विस्तारपूर्वक बताएंगे।
पूजा का समय
हर साल हनुमान जयंती का दिन हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र महीने की पूर्णिमा के दिन आता है। हनुमान जयंती पूर्णिमा तिथि 18 अप्रैल को 7:26 बजे और पूर्णिमा तिथि 19 अप्रैल को शाम 4:41 बजे खत्म हो रही है। तमिलनाडु में हनुमान जयंती मूल नक्षत्र के मार्गजी महीने में मनाई जाती है। भगवान हनुमान का जन्म इसी महीने में मूला नक्षत्र में हुआ था।
पूजा की विधि और व्रत करते वक्त याद रखने वाली चीजें
हनुमान जयंती पर यदि आप व्रत करने वाले है तो इस दिन आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। वो चीजें क्या है हम आपको बताएंगे।
– हनुमान जयंती के दिन व्रत रखने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
– सुबह जल्दी उठाकर भगवान श्रीराम, माता सीता व हनुमानजी को याद करें।
– नहाने धोने के बाद हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करें औऱ पूरी विधि से पूजा करें।
-हनुमान जी को इसके बाद साफ पानी से स्नान कराए और फिर सिंदूर और चांदी का वर्क उन पर चढ़ाएं।
– हनुमान जी को अबीर, गुलाल, चंदन और चावल चढ़ाएं।
– कुछ फूल या फिर फूलों की बनी माला को हनुमान जी पर चढ़ाएं एवं नारियल चढ़ाएं।
-फिर केवड़ा या कोई सा भी इत्र आप उन्हें लगाएं।
– इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के ह्दय वाली जगह पर भगवान श्रीराम का नाम चंदन से लिखें।
– इसके बाद सुंदरकांड या फिर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। नहीं कर पाएं तो भगवान श्रीराम का ही जप करें।
– आखिर में जाकर आप नैवेघ लगाकर आरती करें और सभी को प्रसाद बांट दे।
इन उपायों से करें हनुमान जी को प्रसन्न
– हनुमान जी को पूजा करते वक्त लाल फूल चढ़ाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हनुमान जी को लाल फूल बहुत पसंद हैं।
– हनुमान जी को गुड, चन्ने , केले और लड्डू का भोग लगाए क्योंकि ये सब चीजें उन्हें बेहद पसंद है।
– बालाजी बाब को लौंग चढ़कर भी खुश किया जा सकता है।
-इसके साथ ही आप हनुमान जी को तुलसी के पत्तों से बनी माला पहनाकर भी खुश कर सकते हैं।