Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर नवजात बच्चों को इस राज्य में बीजेपी देगी सोने की अंगूठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी विशेषरूप से मनाने की तैयारी कर रही है. इसके चलते बीजेपी द्वारा 17 सितंबर को पूरे देश में कई बड़े-बड़े प्रोग्राम भी किये जाएंगे.

PM Narendra Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी विशेषरूप से मनाने की तैयारी कर रही है. इसके चलते बीजेपी द्वारा 17 सितंबर को पूरे देश में कई बड़े-बड़े प्रोग्राम भी किये जाएंगे. कहीं रक्तदान का प्रोग्राम किया जायेगा है तो कहीं सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन को सबसे बड़ी खबर तमिलनाडु राज्य से आ रही है. जहां पर एकदम अलग ही कार्यक्रम किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी देने की तैयारी की जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु राज्य यूनिट ने पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी दी योजना बनाई है. इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों को लगभग 2 ग्राम की सोने की अंगूठी दी जाएगी. यह भी पढ़े: मुनव्वर फारूकी ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला से कर लिया है ब्रेकअप, इंस्टाग्राम से किया एक-दूसरे को अनफॉलो

मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बताया कि, ‘हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी.’ तमिलनाडु बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है.

वहीं जब राज्य मंत्री एल मुरुगन से सोने की अंगूठी बांटने के प्रोग्राम में आने वाले खर्च को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपये के आसपास हो सकती है. उन्होंने कहा कि अंगूठी बिलकुल मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है. बल्कि, हम इसके जरिए प्रधानमंत्री (PM Modi) के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं. यह भी पढ़े: Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा संग शादी से पहले इन हसीनाओं के लिए धड़क चुका है निक जोनस का दिल

इतना ही नहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़े’ मनाएगी. इस दौरान स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर भी चलाए जाएंगे. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस प्रोग्राम को लेकर कहा कि इस मौके पर विशेष दौड़ का अयोजन किया जाएगा, जिसमें झुग्गी-झोंपड़ी के लोग भाग ले सकेंगे.

यह भी पढ़े: जस्सी गिल का हाथ थामे कैमरे से बचती नजर आई शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम की बर्थडे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.