Raveena Tandon B’Day: जानिए ‘मस्त-मस्त गर्ल’ की जिंदगी की 20 रोचक बातें

रवीना टंडन 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। रवीना टंडन को मस्त-मस्त गर्ल के नाम से जाना जाता है। 90 के दशक की रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर भी जलवा कायम रखा।

  |     |     |     |   Updated 
Raveena Tandon B’Day: जानिए ‘मस्त-मस्त गर्ल’ की जिंदगी की 20 रोचक बातें

रवीना टंडन आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। रवीना टंडन को मस्त-मस्त गर्ल के नाम से जाना जाता है। वैसे इनका रवीना टंडन का नाम लेते ही इनका गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ दिल को बेचैन कर जाता है। फिल्म ‘मोहरा’ में कमाल करने वाली रवीना टंडन के दीवानें तो आज भी इनके लिए पागल रहते हैं।

90 के दशक की रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर भी जलवा कायम रखा। उस जमाने में रवीना टंडन के आगे किसी की नहीं चलती थी। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन से लेकर तमाम सुपरस्टार के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस खूब पसंद किया गया। यकीन ना हो तो फिल्म दिलवाले देख लिजिए।

इतना ही नहीं चार बच्चों की मां होने के बाद भी रवीना टंडन का जलवा आज भी कायम है। हाल ही में इनकी फिल्म मातृ आई थी। इस फिल्म में रवीना ने रेप पीड़िता के दर्द को बयां किया। इस फिल्म ने सबको तोड़ कर रख दिया। इससे पहले इनकी फिल्म दमन भी सामाजिक मुद्दे पर बनी थी जो कि खूब सराही गई। रवीना टंडन चार बच्चों की मां हैं फिर भी इनके रंग को देखकर लगता है।

View this post on Instagram

#throwback #andazapnaapna😍 😂😂😂

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

आइए हम जानते हैं रवीना टंडन के बारे में रोचक बातें…

1-26 अक्टूबर 1974 को रवीना का जन्म सपनों की नगरी मुंबई में हुआ।

2-रवीना टंडन आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं।

3-रवीना टंडन को मस्त-मस्त गर्ल के नाम से जाना जाता है।

4-रवीना टंडन फिल्मी परिवार से संबंध रखती हैं।

5-इनके पिता रवि टंडन हिंदी फिल्म निर्माता थे। इनके भाई भी राजीव टंडन फिल्म अभिनेता हैं।

6-इनकी मां का नाम वीणा टंडन भी जानी-मानीं फिल्म निर्माता रहीं।

7-जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू से स्कूल खत्म कर स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज मुंबई से शुरू कीं।

8-इसी बीच उनको पहली फिल्म का ऑफर मिला और कॉलेज छोड़ दिया।

9-90 के दशक की रवीना टंडन ने सिल्वर स्क्रीन पर भी जलवा कायम रखा।

10-अपनी पहली फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) में सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखी थीं। यह फ्लॉप फिल्म थी।

11-रवीना टंडन ने इसके बाद 1994 में दो बड़ी हिट फिल्में दी।

12-1994 की मोहरा और दिलवाले ने इनको पहचान दिया।

13-लंबे समय के बाद 2017 में फिल्म मातृ में शानदार काम किया।

14-फिल्म मातृ के रेप सीन के कारण वह कई रात तक सो नहीं पाई थीं।

15-रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी कर ली।

16-रवीना अपने पति से काफी खुश रहती हैं। वह अनिल को निपुण पति कहती हैं।

17-रवीना टंडन और अनिल थंडानी की तीन बेटियां हैं और एक बेटा हैं।

18-रवीना टंडन ने दो बच्चों को गोद लिया है।

19-हिंदी फिल्मों के अलावा रवीना तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

20-रवीना टंडन 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वीडियो देखें…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply