Happy Diwali 2019: दिवाली पर इन मैसेज के जरिए बांटिए प्यार, दोस्त, फैमिली और रिश्तेदारों को ऐसे करें विश

दिवाली (Diwali 2019) का पावन पर्व 27 अक्टूबर को है। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली के इस खास पर्व अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को इन मैसेज के साथ करें विश।

दिवाली 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं। (फोटोः ट्विटर)

Diwali 2019 Wishes: दिवाली (Diwali ) का पावन पर्व 27 अक्टूबर को है। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार माना जाता है। इस त्योहार के लिए लोग अपने घरों की सफाई करते हैं। रंगोली बनाते हैं। बाजार से घर के लिए नए सामान खरीदते हैं। दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ-साथ भगवान गणेश और मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इसके बाद प्रसाद बांटा जाता है।

पुराणों और ग्रंथों में मान्यता है कि इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे। उनके अयोध्या आने की खुशी में नगर वासियों ने गलियों चौराहों और घरों को दिए कि रोशनी से जगमग कर दिया था। तब से आज तक दीपावली के दिन दिए जलाने का प्रचलन है। दिवाली के इस खास पर्व अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को इन Facebook, SMS, Quotes, WhatsApp, GIF मैसेज के साथ करें विश-

Happy Diwali 2019 Wishes & Images:

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।

Happy Diwali 2019 Wishes In Hindi

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।
!शुभ दीवाली!

Happy Diwali 2019 Wishes In Hindi

रात को जल्दी से नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी,
सोचा विश करूँ आप को दिवाली
देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी।
!शुभ दीवाली!

Happy Diwali 2019 Wishes In Hindi

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे।
!शुभ दीवाली!

Happy Diwali 2019 Wishes In Hindi

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
!शुभ दीवाली!

दिवाली के दिन इस वक्त करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।