Happy Kiss Day 2020 Bollywood songs: वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) 7 फरवरी से 14 तक मनाया जाता है। 2020 में हग डे (Hug Day) 12 फरवरी को मनाया जा रहा है। 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जा रहा है। किस डे सुनते ही बॉलीवुड की रोमांटिक गाने याद आने लगता है। बॉलीवुड रोमांटिक गाने जैसे ‘आजा आजा गिव मी किस, जुम्मा चुम्मा दे दे, भीगे होठ तेरे या लबों को लबों से चुरा लो मन में गूंजने लगता है।
किस डे पर ये गाने के गा कर या ये गाने रेडियो में बजाकर रोमांटिक डांस कर अपनी दिल की बात पार्टनर से कह सकते है। किस डे के दिन आप ये मैसेज या तस्वीरें भी भेजकर उन्हें अपने प्यार का एहसास दिला सकते है।
1. Aaja Aaja Give Me Kiss
सलमान खान और रेवती का गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज़ करता है। आजा आजा गिव मी किस गाना लव फिल्म से है।
2. Bheege Hont Tere
मर्डर फिल्म गाना ‘भीगे होंठ तेरे’ रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया था। इस गाने में इमराम हाश्मी और मल्लिका शेरावत की हॉट केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी।
3. Labon Ko Labon Se Laga Lo
भूल भुलैय्या का गाना लबों को लबों से लगा लो आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।
4. Jumma Chumma De De
जुम्मा चुम्मा दे दे गाना फिल्म हम का है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और किमी काटकर नज़र आये थे। अमिताभ का किमी के साथ फ़्लर्ट करते है और किमी का बोल्ड लुक में नज़र आ रही है। इन दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आया था।
5. Ek Chumma Tu Mujhko Udhar Dai De
90 दशक में गोविंदा का गाना ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार…’ बहुत पॉपुलर था। गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की केमिस्ट्री जबरदस्त थी।
ये भी पढ़ें:
Valentine Day 2020 Shayari: अपने लव पार्टनर को भेजें ये शायरी और संदेश, बाग-बाग हो उठेगा उनका दिल
Happy Rose Day 2020: रोज डे पर ऐसे रखें अपने दिल की बात कि प्रेमी हो जाए इंप्रेस
वेलेंटाइन वीक 2020: 7-14 फरवरी यूं होगा इश्क का इजहार, जानिए किस दिन सेलीब्रेट होगा कौन सा स्पेशल डे
Happy Promise Day 2020: अपने पार्टनर के साथ इन 5 वादों की कसमे खाकर बनाए अपने रिश्ते को अधिक मजबूत