लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इस त्यौहार को मकर संक्रान्ति के एक या दो दिन पहले मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या पर इस त्यौहार का उल्लास पूरे देश में रहता है। रात में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर आग के किनारे घेरा बना कर बैठते हैं। इस समय रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि खाए जाते हैं। इसके बाद मंगल गीत गाये जाते हैं| इस त्यौहार को मनाने में परिवारों का मिलन भी होता है| लेकिन आजकल के बिज़ी लाइफ में किसी के पास इतना समय नहीं है कि इन त्योहारों के लिए आपके पास हो इसलिए इस खास मौके पर उन्हें सन्देश भेजना तो बनता है| ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं लोहरी पर अपने दोस्तों को भेजने के लिए ऐसे ही कुछ खास मैसेजेस-
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ||
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार ||
लोहरी की शुभकामनाएँ !
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी ||
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक ||
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी 2017 ||
फिर आगया मौसम मक्की दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार ||
मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को.
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ||
फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी ||
फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई ||