इंसान हों या जानवर, हर किसी के जीवन में मां के योगदान का स्थान सर्वोपरि है। मां अपने गर्भधारण से लेकर ताउम्र अपने बच्चों का ख्याल रखती हैं। कहा जाए तो उनकी पूरी जिंदगी बच्चों के नाम हो जाती है और हमारी जिंदगी में उनकी जगह और अहमियत का ध्यान दिलाने के लिए ही दुनियाभर में ‘मदर्स डे’ (Happy Mother’s Day 2019) मनाया जाता है। इस बार ‘मदर्स डे’ 12 मई को है और इस मौके पर हम आपको उन मांओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यूट्यूब के जरिए समाज को सीख दी है कि वह भी काम और परिवार के बीच बेहतर तालमेल बिठा सकती हैं।
श्रुति अर्जुन आनंद
श्रुति अर्जुन आनंद (Shruti Arjun Anand Youtube) यूट्यूब की सुपरमॉम हैं। उन्होंने अमेरिका शिफ्ट होने के बाद अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। 34 वर्षीय श्रुति ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी फैशन और ब्यूटी में काफी दिलचस्पी है। आनंद परिवार में 7 यूट्यूबर हैं और सभी एक दूसरे की मदद करते हैं। शुरूआत में श्रुति को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन आज उनके चैनल के करीब 37 लाख सब्सक्राइबर हैं। श्रुति कहती हैं, ‘मैं फैशन और ब्यूटी के बारे में लोगों को बताती हूं। मुझे अपना चैनल संभालने में अब जरा भी दिक्कत नहीं होती है। मेरा परिवार मेरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। मुझे गर्व है कि मेरी बेटी बड़ी होकर मुझपर फक्र करेगी।’
निशा मधुलिके
निशा मधुलिके (Nisha Madhulike Youtube)के यूट्यूब चैनल के 70 लाख सब्सक्राइबर हैं। 60 वर्षीय निशा ने साल 2009 में अपना चैनल शुरू किया था। हालांकि 2011 से वह इसपर एक्टिव रहीं। निशा मधुलिके अपने व्यूअर्स को भारतीय व्यंजनों को बनाने के बारे में बताती हैं। इस उम्र में यूट्यूब की मदद से उन्होंने उस मुकाम को हासिल किया है जिसके वह कभी ख्वाब देखा करती थीं। निशा बताती हैं, ‘मेरा परिवार मेरी काफी मदद करता है। वीडियो बनाने में मेरे पति भी मेरी हेल्प करते हैं। मैं हमेशा से कामकाजी महिला रही हूं और आज मेरे बच्चे भी मेरा सपोर्ट करते हैं।’
मॉम कॉम इंडिया
मानसी पायेत (Mansi Payet Youtube) ने साल 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। दो साल में उनके करीब 8 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं। मानसी ने मां-बाप को बच्चों के पालन-पोषण से जुड़ी जानकारियां देने के लिए अपने चैनल की शुरूआत की थी। मानसी इस बारे में बताती हैं, ‘ये काम तभी हो सकता है जब आपको स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम मिलता है। ये मुझे मेरे पति से मिला है। यूट्यूब से मुझे प्लेटफॉर्म मिला और मेरी आर्थिक जरूरतें भी पूरी हुईं। यूट्यूबर मॉम (Youtuber Mom) होने के नाते सबसे बड़ा चैलेंज लोगों के माइंडसेट को बदलना होता है। हम लोग आज भी उस दुनिया में रहते हैं जो अंधविश्वास और मिथक से भरी है, खासकर तब जब गर्भवती महिला के बारे में बात हो रही हो या फिर छोटे बच्चों के बारे में बात हो रही हो। मेरी सलाह उन महिलाओं के लिए काफी कारगर होती है जो हाल ही में मां बनी होती हैं या फिर नवजात की परवरिश कर रही होती हैं।’
ऋतु डांस स्टूडियो
किसी समय में सोनी चैनल पर आने वाले डांस शो ‘बूगी-वूगी’ की साल 2009 की विनर ऋतु गुप्ता (Ritu Gupta Youtube) ने साल 2011 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उन्होंने नया स्टूडियो भी खोला था। वह अपने डांस के सफर को ऑनलाइन ले जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ना चाहती थीं। आज उनके चैनल के लाखों सब्सक्राइबर हैं। वह दुनियाभर में हर उम्र के लोगों को डांस सिखाती हैं। ऋतु गुप्ता बताती हैं, ‘जब मैंने यूट्यूब चैनल खोला तो मेरे बच्चे बड़े हो चुके थे। शुरूआत में मेरे माता-पिता मेरी इस कोशिश में मेरे साथ नहीं थे, लेकिन मेरे पति ने मुझे सपोर्ट किया। फिर मेरी जिंदगी में यूट्यूब आया और सब कुछ बदल गया। जब बच्चे मां को काम करते हुए देखते हैं तो वो आपका ज्यादा सम्मान करते हैं और समाज भी उन महिलाओं को तवज्जो देता है।’
कोमल नारंग
कोमल नारंग (Komal Narang Youtube) ने साल 2013 में शादी की थी। जिसके बाद वह दुबई चली गईं। कोमल ने अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताने के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वह लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। 28 साल की कोमल दो यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके पहले चैनल का नाम ‘कोमल व्लॉग्ज’ (KomalVlogz) है, जिसके 1 लाख 46 हजार सब्सक्राइबर हैं और उनके दूसरे चैनल का नाम ‘माय हैप्पीनेस्ज’ (My Happinesz) है, जिसके 3 लाख 22 हजार सब्सक्राइबर हैं। उनके दोनों चैनल ब्यूटी और लाइफस्टाइल पर आधारित हैं। कोमल नारंग कहती हैं, ‘मेरे पति घर के कामों से लेकर हर काम में मेरी मदद करते हैं। मेरा बेटा दो साल का है। वो समझता है जब मैं काम कर रही होती हूं। महिलाओं के बारे में इतना ही कहूंगी कि हम जन्म से ही कई काम करने में माहिर हो जाते हैं। वो महिला बनें जिसपर आपका बच्चा गर्व करें और वह आपकी तरह बनना चाहे।’