Mother’s Day 2019: 500 रुपए के अंदर खरीदे मां के लिए ये बेहतरीन गिफ्ट्स, देखते ही उनके चेहरे पर जाएगी मुस्कान

इस मदर्स डे (Mother's Day) क्यों ना आप करें अपनी मां के लिए कुछ खास, वो भी 500 रुपए के अंदर। जी हां कुछ गिफ्ट्स (Gifts) आप अपनी मां को इस खास मौके पर दे सकते हैं जिनकी कीमत 500 से कम या उसके अंदर है।

हैप्पी मदर्स डे स्पेशल गिफ्ट्स ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज यानी 12 मई 2019 के दिन पूरे विश्व भर में मदर्स डे ( Happy Mothers Day) मनाया जा रहा है। वैसे कहने को तो मां एक ही शब्द है लेकिन इसके पीछे बहुत सारे महत्व छुपे हुए हैं। एक मां अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों के नाम कर देती हैं। ऐसा करते वक्त वो ना दिन देखती है ना ही रात। तो क्यों ना आप उनके लिए इस मदर्स डे कुछ स्पेशल करें। तो ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। हम आपके लिए लेकर आएं कुछ ऐसे गिफ्ट्स (Special Gifts) की लिस्ट जो महज 500 रुपए के अंदर आसानी से आ सकते हैं। आपके वो गिफ्ट्स सही में आपकी मां के बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं उन गिफ्ट की लिस्ट।

1 – कॉफी/स्टाइलिश टी कप

आप अपनी मां को क्यों ना इस मदर्स डे कोई स्टाइलिश सा कॉफी या फिर टी कप गिफ्ट कर सकते हैं। ये चीज आपकी मां के सबसे ज्यादा कम आने वाली चीजों  में से एक है। आपकी मां इसका हर रोज इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आपको  कॉफी या फिर टी कप महज 300 या फिर 400 की कीमत में मिल जाएगा।

2 – परफ्यूम (

परफ्यूम  वैसे सबसे ज्यादा गिफ्ट के तौर पर दी जाने वाली चीज है और ये आपको आसानी से 500 तक की कीमत में उपलब्ध भी हो जाएंगे। चाहें बात करें ऑनलाइन की या फिर मार्केिट्स की। आपको हर जगह परफ्यूम 500 से कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। वैसे अंदाजे के तौर पर आप ऑनलाइन शॉपिंग से 395 की कीमत में परफ्यूम खरीद सकते हैं।

3- स्वादिष्ट केक और फूल

मदर्स डे आप  स्वादिष्ट केक और फूल आप अपनी मां को  दे सकते हैं। केक आपको आसानी से किसी भी बेकरी शॉप में 300 या फिर 500 तक की कीमत में मिल जाएगा। जोकि स्वादिष्ट तो होगा ही साथ ही आप अपनी मां के लिए कोई खास मैसेज भी उस पर लिखवा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी मां को फूल भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

4- क्लच और पर्स

आपकी मां  को क्या ना आप क्लच और पर्स इस मदर्स डे गिफ्ट कर दें। तो वो हर जगह आसानी से कैरी कर सकें। वैसे तो इसका बजट 500 से भी ऊपर का होता है, लेकिन चांदनी चौक या फिर कोरल बाग मार्किट से आप अपनी मां के लिए अच्छे और खूबसूरतक्लच और पर्स 500 रुपए में खरीद सकते हैं।

5- ग्रिटिंग कार्ड

मां के लिए उनके बच्चें कोई भी छोटी सी चीज बड़े प्यार से कर दें तो वो भी उन्हें खुश कर देती है। ऐसे में यदि आपके पास मां के लिए केक ऑर्डर करने और बाजार जाकर कुछ खरीदने का टाइम नहींं है तो फिकर करने की बात नहीं हैं। आप उन्हें मदर्स डे के खास मौके पर ग्रिटिंग कार्ड्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिनकी कीमत  50 से 300 रुपए होगी।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।