Happy Mother’s Day 2019: इस बार महंगे गिफ्ट्स से नहीं, इन मैसेज से दीजिए अपनी मां को प्यार और सम्मान

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मां हमारे लिए भगवान से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा होती हैं। ऐसे में उनको इस मदर्स डे (Happy Mothers Day) कुछ स्पेशल मैसेजिस (Special Messages) भेजकर आप उनका दिल खुश कर सकते हैं।

हैप्पी मदर्स डे स्पेशल मैसेजिस ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस बार मदर्स डे 12 ( Happy Mothers Day 2019) मई यानी रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में आप अपनी मां के लिए क्यों ना कुछ स्पेशल करें। यहां हम बात कोई बड़े सरप्राइज पार्टी या फिर गिफ्ट की नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम आपको कुछ ऐसे स्पेशल मैसेजिस (Special Message) आपको बताने जा रहे हैं, जिनको आप अपनी मां (Mother) को इस बार मदर्स डे पर भेज या फिर कह सकते हैं। क्योंकि कहते हैं ना मां से यदि आप प्यार भरी बोली भी बोल दे तो वो भी उनके लिए काफी होता है। तो आइए देखिए उन खास मैसेजिस (Mothers Day Messages) की लिस्ट।

जैसा कि हम सब जानते हैं मां हमारे लिए भगवान से मिला सबसे बेहतरीन तोहफा होती हैं और ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसके जरिए हम अपनी माँ (Mothers Day Special) को सही मायने में धन्यवाद दे सकें, उसके लिए जो वह हमारे लिए करती है। ऐसे में उनके नाम कुछ खास मैसेज देकर आपका उनका दिल तो खुश कर ही सकते हैं।

यहां पढ़िए मदर्स डे पर कुछ बेहतरीन मैसेज-

 हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ मां होती है।

मां की दुआ का होता है असर

हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं तो उसकी दुआ मेरे साथ चलती है

दिल में हमेशा रहती है मां

मां तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूं, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

ऐसा होता है मां का प्यार और लाड

दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है

ऐसे भी जताइए मां को अपने प्यार का एहसास

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

View Comments (1)