Happy Teddy Day 2020: वेलेंटाइन वीक में टेडी डे चौथे दिन सेलिब्रेट किया जाता है और ज्यादातर लवबर्ड्स एक-दूसरे को क्यूट टेडीज गिफ्ट करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार के इस हफ्ते में लोग टेडी डे क्यों मनाते हैं? खैर, टेडी बियर अक्सर फूलों की बजाए इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि वो खराब नहीं होते हैं और हमेशा के लिए आपके पास रहते हैं। ये अपने पार्टनर को अपने प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट्स देने का सबसे अच्छा और सही तरीका माना जाता है। ये सॉफ्ट टेडी बियर आमतौर पर सभी को पसंद आते हैं, खासतौर पर बच्चों और लड़कियों को। कोई कभी भी टेडी बियर को न कह ही नहीं सकता है।
Happy Promise Day 2020: अपने पार्टनर के साथ इन 5 वादों की कसमे खाकर बनाए अपने रिश्ते को अधिक मजबूत
टेडी डे रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद आता है और उसके बाद प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वेलेंटाइन डे आता है! टेडी बियर का इस्तेमाल एक सजावट वाली चीज के रूप में भी किया जा सकता है। इसलिए, लड़कियां कभी भी इससे बोर नहीं होती हैं। ऐसे में इन सब बातों के अलावा भी हम आपको बताएंगे कि आपको अपने पार्टनर को टेडी क्यों दने चाहिए।
टेडी होते हैं एक आरामदायक कुशन
लड़कियां चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए , लेकिन जब वो खुशी होती है, दुखी होती है , रो होती है या फिर बस आपको याद कर रही होती है तो उस वक्त टेडी उनका पसंदीदा साथी बना रहता है। हम में से हर कोई अपने बुरे वक्त में किसी न किसी को गले लगाना चाहता है उस वक्त टेडी आपको किसी की कमी महसूस नहीं होने देता। खासकर तो तब जब वो टेडी किसी स्पेशल ने दिया हो।
क्यूटनेस से हमेशा जोड़े रखता है
टेडी को आप अपने कमरे की सजावट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टेडी बेहद ही सॉफ्ट और हल्के होते हैं, जिन्हें आप अपने कमरे में किसी भी जगह पर आराम से रख सकते है। इससे आपके कमरे और आप में क्यूटनेस बनी रहती है।
बनाए रखता है प्यार का एहसास
टेडी अपने आप में इसलिए खास होते है क्योंकि वो चॉक्लेट की तरह जल्दी खत्म नहीं होते न ही फूलों की तरह मुरझा जाते हैं। ये एक ऐसे सॉफ्ट, क्यूटनेस और प्यार से भरी चीज होते हैं, जिन्हें आप जिंदगी भर अपने पास रख सकते हैं।
Valentine Day 2020 Shayari: अपने लव पार्टनर को भेजें ये शायरी और संदेश, बाग-बाग हो उठेगा उनका दिल
यहां देखिए क्यूट डे की तस्वीरें
खूबसूरत टेडी बेयर
Happy Chocolate Day 2020 Wishes: प्रोपोज़ डे के बाद, इस तरह मनाये चॉकलेट डे, कुछ मीठा हो जाए
View Comments (1)
123