Dussehra 2019 Wishes: इस विजयदशमी Facebook और Whatsapp पर अपनों को भेजिए ये प्यारे और खास संदेश

8 अक्टूबर को इस बार दशहरा (Happy Dussehra 2019 Wishes) का पर्व मनाए जाने वाला है। ऐसे में क्यों न इन मैसेज और फेसबुक स्टेट्स (Facebook Status) के जरिए अपनों को भेजिए शुभकामनाएं संदेश।

दशहरा की शुभकामनाएं (फोटो साभार- फेसबुक)

मंगलवार यानी 8 अक्टूबर के दिन दशहरा (Dussehra 2019) का पर्व मनाए जाने वाला है। ये दिन विजयदशमी (Vijayadashami 2019) और आयुध-पूजा  (Aayudh Pooja) के नाम से भी चर्चित है। इस दिन भगवान राम (Lord Ram) ने रावण (Ravan) का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत की थी। भगवान राम ने लगातार 9 दिनों तक रावण से युद्ध करने के बाद नवरात्रि के दशवें दिन यानी दशहरा के दिन रावण का वध किया था।  ऐसे आप क्यों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजिए शुभकामनाएं संदेश। तक की उनके जीवन में भी आ रही बुराइयों का नाश हो।

विजयदशमी (Vijayadashami 2019 Wishes) के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शुभकामनाएं संदेश जिन्हें आप अपने करीबी दोस्तों औऱ रिश्तेदारों को दशहरा वाले दिन भेज सकते हैं।दशहरा के दिन दोपहर 1:42 बजे से ‘विजय मुहूर्त’ शुरू हो रहा है। यह दोपहर 2:29 बजे तक रहेगा। यहां देखिए शुभकामनाओं को कुछ संदेश…

दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार,
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई!

(फोटो क्रेडिट- फेसबुक और ट्विटर)

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

 

विजया दशमी का शुभ अवसर,
आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख,
समृद्धि और शांति भर दे,
हैप्पी दशहरा !!

Dussehra 2019 Date: जानिए विजयदशमी का शुभ मुहूर्त और महत्व, इसलिए खाई जाती है दशहरा पर जलेबी

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।