हार्दिक पटेल को रैली में मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस नेता बोले- बीजेपी मुझे मरवाना चाहती है!

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्र नगर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कि तभी एक शख्स ने उनको थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्र नगर में रैली कर रहे थे। (फोटो साभार- एएनआई ट्विटर)

लोकसभा चुनाव के लिए यह साल बखूबी जाना जाएगा। इस बार कहीं भाषा की मर्यादा का चीरहरण हुआ तो कहीं जूते और थप्पड़ चले। गुरुवार को बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव जब पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो एक शख्स ने उनपर जूता उछाल दिया।

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शुक्रवार को गुजरात में विरोध का सामना करना पड़ा। हार्दिक जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो मंच पर चढ़ आए एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुछ देर पहले इसका वीडियो शेयर किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्र नगर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर एक शख्स उनके पास आया और उसने हार्दिक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद हार्दिक के समर्थकों ने उसे फौरन पकड़ लिया और पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं की साजिश है। वह लोग उन्हें मरा हुआ देखना चाहते हैं।

हार्दिक पटेल को मंच पर शख्स ने जड़ा थप्पड़, देखिए वीडियो…

इस घटना के बाद हार्दिक पटेल ने कहा…

ये बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। मुझ पर हमला करवा रहे हैं, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। मुझ पर हमला करने वाला शख्स बाहरी है, स्थानीय नहीं। ये सब योजना पूर्वक किया गया है।

इस मामले में हार्दिक पटेल ने आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने बीते महीने ही कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। अपने खिलाफ चल रहे एक मामले की वजह से हार्दिक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाए।

कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी ने किया इंकार, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।