कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17656 हो गई है, जिसमें से 14255 सक्रिय मामले हैं, 2842 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 559 मौतें शामिल हैं)। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal) ने सोमवार को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले अब 7.5 दिन में डबल हो रहे हैं जबकि लॉकडाउन (Lockdown) से पहले लगभग 3.4 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secretary Lav Agarwal) ने कहा कि भारत का डबलिंग रेट जो लॉकडाउन से पहले 3.4 था अब उसमें सुधार आया है और यह 7.5 हो गया है, 19 अप्रैल तक 18 राज्यों में डबलिंग रेट की औसत देश की औसत से बेहतर है। उन्होंने आगे कहा, पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई #COVID19 मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है। गोवा अब COVID19 मुक्त है।
गृह मंत्रालय प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है। उन्होंने आगे कहा ये टीमें हॉटस्पॉट एरिया, हेल्थ और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर राज्य सरकारों का सहयोग करेंगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया धारा 188 के तहत 24,446 FIR दर्ज हुई, 71782 लोग नामजद हुए हैं, 429 मामले फेक न्यूज में दर्ज हैं, प्रदेश में 322 हॉटस्पॉट निर्धारित किए गए हैं।