हेड कांस्टेबल पिता का पैर पकड़कर ड्यूटी पर जाने से रोने लगी मासूम, वायरल वीडियो को देख आप भी हो जाएंगे भावुक

अपने पिता को रोकने की कोशिश कर रही एक बेटी का इमोशनल कर देने वाला वीडियो आईजीपी भुवनेश्वर अरुण बोथरा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिता- बेटी का वीडियो ( फोटो साभार- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर हमेशा कोई ना कोई ऐसा एक वीडियो तो जरूर वायरल होता है जिसे देखने के बाद आपका जिंदगी और दूसरे के प्रति रवैया बदल जाता है। कुछ हफ्ते पहले भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था, जिसमें एक मासूम बच्ची अपने पिता जो कि एक हेड कांस्टेबल हैं उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोक रही होती है। वीडियो में बच्ची के रोने की आवाज साफ सुनाई दे  रही है। आप भी वीडियो देखेंगे तो आपका भी मन भावुक हो उठेगा।

अपने पिता को रोकने की कोशिश कर रही एक बेटी का इमोशनल कर देने वाला वीडियो आईजीपी भुवनेश्वर अरुण बोथरा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था। 1.24 मिनट के इस वीडियो को 32 लाख से अधिक लाइक मिलने के साथ-साथ 19 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो में रोती हुई बच्ची अपने पिता के पैर पर चढ़कर उन्हें काम पर जाने से रोकने की कोशिश कर रही है। इस वीडियो को लेकर भुवनेश्वर अरुण बोथरा न इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘वीडियो ने मेरे दिल को छू लिया जब मैंने इसे व्हाट्सएप ग्रुप पर देखा।’ आईजीपी ने संदेश के साथ वीडियो को ट्वीट किया था, जिसमे लिखा हुआ था कि यह पुलिस की नौकरी का सबसे कठिन हिस्सा होता है।

यहां देखिए पिता और बेटी का इमोशनल कर देने वाला वीडियो…

वीडियो के अंदर दिखाई दे रहे हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वीडियो के जरिए पुलिस अधिकारियों के प्रति जनता की धारणा बदल जाएगी। एक पुलिसकर्मी के तौर पर चुनाव से जुड़े कर्तव्यों के लिए जाने में कोई समस्या नहीं होती है लेकिन यह तब दर्दनाक होता है जब लोग पुलिसकर्मियों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

वीडियो मुकेश की पत्नी पूजा सोनी द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। इसको लेकर मुकेश कुमार ने कहा कि जब मैं शुक्रवार सुबह ड्यूटी के लिए जा रहा था, तो मेरी बेटी फलक ने जोर देकर कहा कि मैं घर पर ही रहूं। मेरी पत्नी ने उसे मनाने की कई कोशिश की लेकिन वह मुझे छोड़ने को तैयार नहीं थी। इस दौरान मेरी पत्नी ने इस पल को फोन पर कैद कर लिया। जब मेरे दोस्तों ने वीडियो देखा, तो उन्होंने मुझे इसे शेयर करने का अनुरोध किया और बाद में यह व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर वायरल हो गया। आपका इस वीडियो को लेकर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताइए।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।