मानसून के मौसम में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो टाटा मोटर्स (Tata Motors), रेनॉ (Renault) और हुंडई (Hyundai) आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आई हैं। इन तीनों ही कंपनियों ने ग्राहकों के लिए बेहद शानदार ऑफर निकाले हैं। अपनी चुनिंदा कारों पर तीनों कंपनियां 2 लाख रुपये तक के फायदे दे रही हैं।
रेनॉ ब्रांड जुलाई के महीने में दमदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी की क्विड, डस्टर, कैप्चर और लॉजी की खरीद पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। डस्टर (डीजल) की खरीद पर कंपनी 50 हजार रुपये का कैश बेनिफिट और 50 हजार रुपये बतौर एक्सचेंज बोनस दे रही है। पेट्रोल पर 30 हजार रुपये का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी कस्टमर्स को कॉरपोरेट बोनस (5 हजार रुपये) और लॉयल्टी बोनस (20 हजार रुपये) भी दे रही है।
लॉजी पर दिया जा रहा 1 रुपये में इंश्योरेंस
क्विड कार पर रेनॉ 20 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस है। लॉजी पर कंपनी 30 हजार रुपये के फायदे दे रही है। इस कार पर 1 रुपये में इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। लॉजी की खरीद पर 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी है। कैप्चर खरीदने वालों को कंपनी की ओर से एक्सचेंज बोनस (50 हजार रुपये) और कॉरपोरेट बोनस (5 हजार रुपये) दिया जा रहा है।
हुंडई इलांट्रा पर 2 लाख रुपये का फायदा
हुंडई अपनी कार इलांट्रा पर 2 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें कैश बोनस, कॉरपोरेट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस शामिल है। इसके अलावा हुंडई अपनी कार टकसन, वरना, ग्रैंड आई 10, आई 20, सैंट्रो और एक्सेंट पर भी 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है।
टाटा मोटर्स ने शुरू किया ‘मानसून ऑफर’
टाटा मोटर्स की बात करें तो कंपनी ने ‘मानसून ऑफर’ में अपनी कुछ कारों पर 62 हजार रुपये तक फायदे देने का ऐलान किया है। टाटा की नेक्सॉन पर 37 हजार रुपये का फायदा, टिगोर पर 47 हजार रुपये, टियागो पर 55 हजार रुपये और हेक्सा पर 62 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी की ओर से फाइनेंस पर भी तमाम ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से कॉरपोरेट, सरकारी कर्मचारियों, टीचर्स और डॉक्टरों के लिए भी खास ऑफर्स हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने खरीदी लग्जरी कार, कार देख झूम उठा अभिनेत्री का परिवार
इन बॉलीवुड स्टार्स की कारों की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, देखिए वीडियो…