हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू पुलवामा एनकाउंटर में ढेर, जिस सुरंग से आता-जाता था उसी में दफ़न

हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू की तस्वीर

हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू (Hizbul Mujahideen Chief Riyaz Naikoo) को आज पुलवामा जिले के बेगपोरा में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया। सेना को रियाज नाइकू की लंबे समय से तलाश थी। रियाज नाइकू (Riyaz Naikoo) के ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। नाइकू को आज एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन में आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार गिराया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने उसे मारने के लिए ख़ास प्लान बनाया था। बताया जा रहा हैं नायकू एक सुरंग से घर आता जाता था। सेना ने विस्फोटक से वह घर उड़ा दिया और जो सुरंग उसने जान बचाने के लिए खोदी थी उसी में उसकी कब्र बन गई।

ज्वॉइंट ट्रुप्स ने घटनास्थल से 2 आतंकवादियों के शव बरामद किए है, उनमें से एक की पहचान हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू के रूप में हुई है। अभी खोज जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर भारी पथराव चल रहा है।

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि पुलवामा के बेगपोरा में एक ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। 24 घंटों में हमने कुल चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के नाम जारी नहीं किए जा रहे हैं। घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: