होली का त्योहार देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 21 मार्च को है। होली को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है। इतना ही नहीं इस त्योहार को राधा और कृष्ण के प्यार से भी जोड़ा जाता है। हर कोई इस दिन सारी परेशानियां और दुश्मनी भूलकर प्यार के रंगों में रंग जाता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को इन मैसेज और शायरी के जरिए होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट नए होली की शियारियां और मैसेजिस बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने परिवार या फिर दोस्तों को होली के पर्व पर भेज सकते हैं।
होली का गुलाल हो,
रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो,
एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो
आपको और आपके परिवार को
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों
से भर जाए आपकी झोली आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होलीराधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आप सभी को रंगों भरी होलीवो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रौनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएंहोली का रंग
अपनों का संग
डालों ऐसा रंग
मच जाए हुड़दंग
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
न ज़ुबान से,
न कार्ड से,
न गिफ्ट से,
न पोस्ट से,
न ईमेल से,
होली 2019 मुबारक हो आपको
डायरेक्ट दिल सेस्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
रंगों से कोई बच ना पाए कर लो तैयारी,
मुबारक हो आपको आने वाली होली
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…