असम में शनिवार सुबह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार लोगों के नाम दर्ज हैं। करीब 19 लाख लोगों के नाम सूची से गायब हैं। पिछले साल एनआरसी ड्राफ्ट से 40 लोगों के नाम गायब थे। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि जिन लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। वह लोग फॉरेन ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील कर सकते हैं।
एनआरसी को लेकर मन में चल रहे सवालों को आसान तरह से ऐसे समझ सकते हैं कि यह असम में रह रहे भारतीय नागरिकों की एक लिस्ट है। इस लिस्ट में जिन लोगों के नाम नहीं हैं, वह एक तरह से विदेशी नागरिक हैं। दरअसल बांग्लादेशी नागरिकों के असम में अवैध तरीके से घुसने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। जिसके बाद असम में कई जन आंदोलन हुए और बांग्लादेशियों की पहचान करते हुए उन्हें बाहर करने की मांग की गई।
Assam NRC List क्या है?
सिटिजनशिप एक्ट की धारा 6A के तहत अगर कोई शख्स 1 जनवरी, 1966 से पहले से असम में रह रहा है, तो उसे भारतीय नागरिक माना जाएगा। वहीं 1966 से लेकर 25 मार्च, 1971 के बीच कोई शख्स असम में आया है, तो वहां रहने की तारीख से लेकर 10 साल बाद उसे बतौर भारतीय नागरिक रजिस्टर किया जाएगा। उसे वोटिंग का अधिकार भी दिया जाएगा।
फॉरेन ट्रिब्यूनल को सौंपा था अवैध नागरिकों की पहचान का जिम्मा
25 मार्च, 1971 के बाद असम में दाखिल हुए लोगों की पहचान कर उन्हें अवैध नागरिक घोषित किया जाएगा। फॉरेन ट्रिब्यूनल उनकी पहचान करेगा और इसी तरह से एनआरसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। बताते चलें कि 1971 में इसी तारीख से ‘बांग्लादेश लिबेरेशन वॉर’ की शुरूआत हुई थी। फिलहाल जिन लोगों का नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं है, वह फॉरेन ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं। अपील करने के लिए समय सीमा को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है।
ऐसे चेक करें एनआरसी लिस्ट (NRC Final List 2019) में अपना नाम
असम की एनआरसी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको www.nrcassam.nic.in या www.assam.mygov.in पर लॉग इन करना होगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से नाम चेक किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) पूछा जाएगा। अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो नंबर डालते ही सभी जानकारी आपके सामने होगी। आप एनआरसी सेवा केंद्र पर जाकर भी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।