Howdy Modi: ‘हाउडी मोदी’ में छाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड बोला- एक दिन हम दुनिया पर करेंगे राज

'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी भाषण शैली से वहां मौजूद लोगों का दिल तो जीता ही, बॉलीवुड सितारे भी प्रधानमंत्री के मुरीद हो गए। पीएम को रियल रॉकस्टार बताते हुए कहा, 'एक दिन हम दुनिया पर राज करेंगे।'

अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। (फोटो- ट्विटर)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार रात अमेरिका के ह्यूसटन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम में शिरकत की। पीएम मोदी ने 50 हजार से ज्यादा अमेरिका में रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।

दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। आतंकवाद के विषय पर दोनों देशों के हाथ मिलाने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद के अलावा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का भी जिक्र किया। जिसके बाद वहां मोदी-मोदी के जोरदार नारे लगने लगे।

बॉलीवुड हुआ पीएम मोदी का मुरीद

अमेरिका में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ में भारतीय प्रधानमंत्री के नाम की गूंज इस कदर उठी कि अमेरिका में रह लोगों पर तो इसका असर पड़ा ही, बॉलीवुड (Bollywood) भी पीएम मोदी का मुरीद हो गया। सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पीएम को रियल रॉकस्टार बताया, तो फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने कहा कि एक दिन हम दुनिया पर राज करेंगे।

अदनान सामी ने दिखाया पाकिस्तान को आईना

अनुपम खेर ने इवेंट का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘हाउडी मोदी में सब कुछ बेहद खास था। दोनों देशों के बीच इस तरह की बॉन्डिंग कभी देखने को नहीं मिली है। 50 हजार भारतीय पीएम को जिस तरह चीयर कर रहे थे, वो पल ऐतिहासिक और भावुक था। पीएम नरेंद्र मोदी जी आप असली रॉकस्टार हो। जय हो।’ सिंगर अदनान सामी ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए इवेंट की कुछ दमदार तस्वीरों को ट्वीट किया है।

देखिए ‘हाउडी मोदी’ को लेकर पीएम मोदी की तारीफ में बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे ह्यूस्टन, हाउडी मोदी इवेंट में किया 50 हजार अमेरिकी भारतीयों को संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं उनका किरदार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।