रविवार की रात अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूसटन में हर ओर बस ‘मोदी-मोदी’ के नारे लग रहे थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए वहां ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और दोनों राष्ट्राध्यक्षों को एक साथ मंच पर देख आतंक के पनाहगाह देशों को पसीना आ गया।
रविवार रात (भारतीय समयानुसार) ह्यूसटन में आयोजित इवेंट में पीएम नरेंद्र मोदी ने जब स्टेज पर एंट्री की, तो मंच पर खड़े विदेशी नेताओं और वहां मौजूद 50 हजार से ज्यादा भारतीयों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया। वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) पर पीएम मोदी की इस एंट्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है…
इस वीडियो में पीएम मोदी की एंट्री को मशहूर रैपर डिवाइन के रैप सॉन्ग ‘भाग..भाग..भाग..आया शेर, आया शेर…’ से क्लब किया गया है। वीडियो में पीएम मोदी अपने रौबीले अंदाज में स्टेज पर चलते वहां खड़े नेताओं को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए आगे बढ़ जाते हैं और अमेरिका में रह रहे भारतीयों को नमन करते हैं। इस वीडियो को अभी तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं अमेरिकी नेता
बताते चलें कि कई अमेरिकी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व प्रतिनिधि निकी हेली ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध हैं। इस इवेंट से दोनों देशों के बीच तालुक्कात और अच्छे होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर ऐसा साबित कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं उनका किरदार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…