हिंदू संगठन के फाउंडर ने स्टूडियो में मुस्लिम एंकर को देख बंद की आंखें, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, देखिए वीडियो

हम हिंदू संगठन के फाउंडर अजय गौतम (Ajay Gautam Viral Video) ने लाइव टीवी शो के एक मुस्लिम एंकर नहीं देखने के लिए अपनी आंखो को ढक लिया। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए और लोगों ने उन पर कमेंट किया।

अपने हाथ से आंख छुपाते हुए अजय गौतम। (फोटोः ट्विटर)

हम हिंदू संगठन के फाउंडर अजय गौतम (Ajay Gautam Viral Video) ने लाइव टीवी शो के एक मुस्लिम एंकर नहीं देखने के लिए अपनी आंखो को ढक लिया। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए और लोगों ने उन पर कमेंट किया। अजय गौतम ने साल 2015 में हम हिंदू संगठन शुरू किया और इसी नाम से उनकी वेबसाइट भी चलती है, जिसके ऑब्जेक्टिव में मुस्लिमों को बढ़ावा देने की राजनीति के खिलाफ काम करना और पूर्ण स्वराज यानी पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र की बात कही गई।

दरअसल, अजय गौतम को एक न्यूज चैनल ने अपने लाइव टीवी डिबेट में जोमैटो मामले (Zomato Issue) पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। जब उन्होंने मुस्लिम एंकर खालिद को देखा, तो मुंह फेर लिया। इसके बाद उसे देखने से बचने के लिए अपनी आंखो पर हाथ रख लिया। न्यूज चैनल के एडिटर एंड चीफ ने अजय गौतम की इस हरकत को शर्मनाक बताया और हिंदू संगठन के फाउंडर को स्टूडियो से बाहर निकालने का स्टेटमेंट जारी कर दिया।

यहां देखिए एंंकर को देखकर आंखे ढकते हुए हिंदू नेता-

2019 में भी ऐसा हो रहा है

इस घटना का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया (Social Media)पर वायरल हो गया। ट्विटर पर लोगों ने अजय गौतम के बिहेवियर को लेकर उऩकी आलोचना की। एक ट्विटर यूजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’हिंदू नेता अजय गौतम के डिबेट में और मुस्लिम न्यूज एंकर को देखकर अपनी आंख को अपने हाथों से ढकते हुए। यह कोई सटायर नहीं है। 2019 में यह एक राष्ट्रीय चैनल का क्लिप है।’

ऐसे लोगों को बैन करना चाहिए

वहीं एक और ट्विटर यूजर ने लिखा,’ऐसे बड़े लोगों और सांप्रदायिक दिमागों को न केवल पूरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।’

यहां पढ़िए ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन-

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।