पाकिस्तान की मांद में घुसकर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाया और उसे भारत की ताकत का अहसास कराया। हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। मंगलवार को पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया तो सेना ने भी उन्हें गोलियों का जवाब गोलियों से दिया। पाकिस्तान के मंत्री और आर्मी अफसर मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए गीदड़ भभकी दे रहे हैं। दोनों देशों के बीच खराब हो रहे संबंधों का असर दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है। देर शाम पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ऐलान किया कि पाकिस्तान में अब कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी।
चौधरी फवाद हुसैन ने कहा, ‘पाकिस्तान के सिनेमाघर मालिकों की एसोसिएशन ने भारतीय कंटेट का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। इसकी वजह से अब कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। साथ ही ‘पीईएमआरए’ को भी भारत में बने विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।’ बताते चलें कि पाकिस्तान के इस कदम से बॉलीवुड इंडस्ट्री को जरा भी फर्क नहीं पड़ेगा। पुलवामा आतंकी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से खुद ही इंकार कर दिया था।
देखिए ANI का ट्वीट…
इतना ही नहीं, उरी आतंकी हमले के बाद से हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बैन झेल रहे पाकिस्तानी कलाकारों को काम न दिए जाने की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा था। जिसके चलते सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने पर रोक लगा दी। आतिफ जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की इस फिल्म के लिए एक गाना गाने वाले थे। गौरतलब है कि मंगलवार तड़के हुई एयर स्ट्राइक से बॉलीवुड जगत में भी जोश भर गया है। अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुपम खेर, परेश रावल, अभिषेक बच्चन, जोया अख्तर, कपिल शर्मा समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस को सराहा और सब एक सुर में कह रहे हैं, ‘जय हिंद जय भारत।’, ‘भारत माता की जय।’
देखिए यह वीडियो…