भारत लौटे पायलट अभिनंदन, फिल्म वीर जारा के स्क्वाड्रन लीडर ‘वीर प्रताप सिंह’ भी वाघा बॉर्डर से ही लौटे थे वतन

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। इस मौके पर शाहरुख खान की फिल्म 'वीर जारा' अनायास ही याद आती है।

'वीर जारा' फिल्म में शाहरुख खान ने स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था। (फोटो- ट्विटर)

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने 27 फरवरी को उन्हें हिरासत में लिया था। अभिनंदन ने 65 साल पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के हाईटेक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। करीब 56 घंटे पाकिस्तानी आर्मी की हिरासत में रहे अभिनंदन ने देश लौटते ही देशवासियों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर साल 2004 में आई बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘वीर जारा’ अनायास ही याद आती है।

‘मैं…मैं कैदी नंबर 786, जेल की सलाखों से बाहर देखता हूं। दिन, महीने, सालों को युग में बदलते देखता हूं। इस मिट्टी से मेरे बाबूजी के खेतों की खुशबू आती है। ये धूप मेरी माते की ठंडी छांस याद दिलाती है।’ फिल्म में जब शाहरुख खान पाकिस्तान की जेल में कैद होते हैं तो वह अपनी यादों में खोकर जेल में इस नज्म को गुनगुनाते हैं। फिल्म ‘वीर जारा’ में शाहरुख खान ने वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाया था। वीर प्रताप सिंह को पाकिस्तान की रहने वालीं जारा हयात खान (प्रीति जिंटा) से प्यार हो जाता है। अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए वह पाकिस्तान पहुंच जाते हैं।

वीर प्रताप सिंह पर रॉ एजेंट होने का लगता है झूठा इल्जाम

जारा हयात खान के मंगेतर रजा शिराजी (मनोज वाजपेयी) वीर को रॉ (रिसर्च एंड ऐनैलिसिस विंग) का एजेंट बताते हुए झूठे इल्जाम में पकड़वा देते हैं। वीर के दो दशक से ज्यादा का वक्त जेल में बिताने के बाद पाकिस्तानी वकील साम्या सिद्दीकी (रानी मुखर्जी) को उनके बारे में पता चलता है। साम्या वीर का केस लेती हैं और अदालती कार्रवाई का सामना करने के बाद उन्हें कानूनी तौर पर भारत भिजवाती हैं। फिल्म में वीर प्रताप सिंह भी वाघा (पाकिस्तान) अटारी (भारत) बॉर्डर से भारत लौटते हैं। यश चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। ‘वीर जारा’ उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

क्या हुआ था भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान के साथ?

बताते चलें कि बीती 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तान की वायुसेना ने एफ-16 लड़ाकू विमानों से भारत की सीमा में घुसने की हिमाकत की। भारतीय वायुसेना ने फौरन हरकत में आते हुए मोर्चा संभाला और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान समेत कई पायलट्स मिग-21 विमान लेकर उन्हें खदेड़ने निकल पड़े। इस दौरान अभिनंदन ने पुरानी टेक्नोलॉजी वाले अपने विमान से पाकिस्तान के हाईटेक एफ-16 विमान को मार गिराया। इस दौरान अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया और पैराशूट से एग्जिट लेते हुए हवा के बहाव की वजह से वह पाकिस्तान पहुंच गए। पाकिस्तानी नागरिकों ने उन पर हमला किया और पास में पिस्टल होते हुए भी अभिनंदन ने उन पर गोलियां नहीं चलाईं। जिसके बाद वहां पहुंचे पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।