महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार दोपहर नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को अपना निशाना बनाया। पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस वैन को उड़ा दिया। हमले में 15 जवान शहीद हो गए। एक आम नागरिक की भी मौत हुई है। बताया गया कि नक्सलियों ने जिस गाड़ी को अपना निशाना बनाया, उस पुलिस वैन में 16 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। मौके पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी खबरें मिल रही हैं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने नक्सली हमले के बाद जानकारी देते हुए बताया, ‘हमें आशंका है कि इस हमले में 15 पुलिस जवान और ड्राइवर शहीद हो गए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही हैं।’ मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर यह हमला गढ़चिरौली में कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास हुआ। उस समय पुलिस टीम का एक दल वहां से गुजर रहा था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ये बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि आज गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले में सी-60 फोर्स के 15 पुलिस जवान शहीद हो गए। मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं राज्य पुलिस के प्रमुख और गढ़चिरौली के एसपी के लगातार संपर्क में हूं।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नक्सली हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया यह ट्वीट…
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया यह ट्वीट…
बताते चलें कि इस हमले को महाराष्ट्र में नक्सलियों द्वारा सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। पिछले साल भी नक्सलियों ने सी-60 फोर्स पर हमला किया था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 40 नक्सलियों को मार गिराया था। लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग (11 अप्रैल) से पहले भी नक्सलियों ने यहां पुलिस टीम पर हमला किया था। इस हमले को भी आईईडी ब्लास्ट से अंजाम दिया गया था। तब हमले में कई पुलिस जवान घायल हुए थे। छत्तीसगढ़ सीमा से सटा गढ़चिरौली पूर्वी महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘नोटबुक’ में आतिफ असलम के गाने पर रोक लगा दी थी, देखिए वीडियो…